

riddhima kapoor
Photo Credit: riddhima kapoor
रिद्धिमा कपूर ने दिवाली के मौके पर अपने माता- पिता के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा- मिस यू पापा. रिद्धिमा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. जैसा कि आपको पता है साल 2020 भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खौफनाक साल रहा. दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर जो कि काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे उन्होंने 30 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया.
वहीं ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आने वाली है. जिसकी शूटिंग इन दिनों चंडीगढ़ में शुरु हो गई है. फिल्म का नाम है 'जुग जुग जियो'. हाल ही में नीतू कपूर ने फिल्म के दूसरे को- एक्टर के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और प्राजक्ता कोली के साथ नजर आएं.
फिल्म के को-स्टार के साथ तस्वीर शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा है, 'इस डरावने समय में मेरी पहली फ्लाइट! इस सफर के लिए मैं काफी नर्वस हूं कपूर साहब! आपने मेरा हाथ नहीं पकड़ा है, लेकिन मुझे पता है कि आप मेरे साथ हैं.' बता दें कि फिल्म 'जुग जुग जियो' को राज मेहता करेंगे डायरेक्ट. बता दें कि नीतू कपूर अकसर पति ऋषि कपूर को याद करते हुए फोटो और उनके नाम का पोस्ट शेयर करती रहती हैं. जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं और रिएक्शन भी देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं