बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अकसर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस समसामयिक मुद्दों पर Twitter के जरिए अपनी राय पेश करती हैं. एक बार फिर ऋचा चड्ढा ने दिल्ली (Delhi Pollution) और एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदुषण के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है. एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है. अपने ट्वीट में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने लिखा, 'सिर्फ उत्तर भारत के लोगों को याद दिलाने के लिए, यह मायने नहीं रखता कि आप किस पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं...'
महाराष्ट्र में सत्ता पर मचे घमासान को लेकर बॉलीवुड एक्टर ने किया कमेंट, बोले- जनता राम भरोसे...
Just want to remind everyone in the north... it doesn't matter which party you support...we're dying. We're being slow poisoned. The state has failed us, cuz it's 2019 and we don't even have clean air to breathe.
— TheRichaChadha (@RichaChadha) November 13, 2019
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने आगे लिखा, 'हम मर रहे हैं, हमें धीमा जहर दिया जा रहा है. सरकार ने हमें विफल कर दिया है. यह 2019 है और आज भी हम स्वच्छ हवा में सांस नहीं ले पा रहे हैं.' एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने पराली जलाने के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा है. ऋचा चड्ढा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर पराली जलाना मुद्दा है तो राज्य की सरकारें, एक साथ आकर इसका समाधान क्यों नहीं करतीं.'
नोरा फतेही ने धमाकेदार डांस से फिर बांधा समां, तूफानी 'बैली डांस' ने मचाई धूम- देखें Video
If crop burning is the issue, why haven't leaders of all the affected states arrived at a solution? Happy Seeders are available. Why can't this issue be resolved, why are people suffering? Leaders - don't pretend to love India when you don't care about Indians #AirPollution https://t.co/EN8kme1473
— TheRichaChadha (@RichaChadha) November 13, 2019
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने आगे कहा, 'हैप्पी सीडर्स उपलब्ध हैं. इस समस्या का समाधान क्यों नहीं किया जा सकता है, लोग क्यों पीड़ित हैं? नेता- जब आप भारतीयों की परवाह नहीं करते तो भारत से प्यार करने का नाटक क्यों करते हो?' ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Twitter) अब जल्द ही फिल्म 'पंगा (Panga)' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं