विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2024

VIDEO: अक्षय कुमार से ब्रेकअप के बाद टूट गया था रवीना टंडन का दिल, एक हफ्ते में बदले खिलाड़ी के तेवर तो बोलीं खिलौना है क्या...

उस दौर में रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी ऑन स्क्रीन जितनी पसंद की जाती थी. ऑफ स्क्रीन भी दोनों के बीच की नजदीकियां उतनी ही ज्यादा थीं.

VIDEO: अक्षय कुमार से ब्रेकअप के बाद टूट गया था रवीना टंडन का दिल, एक हफ्ते में बदले खिलाड़ी के तेवर तो बोलीं खिलौना है क्या...
अक्षय कुमार से ब्रेकअप के बाद टूट गया था रवीना टंडन का दिल
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार और रवीना टंडन की लवस्टोरी बॉलीवुड की मोस्ट टॉक्ट लवस्टोरीज में से एक रही है. उस दौर में रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी ऑन स्क्रीन जितनी पसंद की जाती थी. ऑफ स्क्रीन भी दोनों के बीच की नजदीकियां उतनी ही ज्यादा थीं. ये माना जा चुका था कि दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध चुके हैं. लेकिन फिर ब्रेकअप की खबरें आईं. ये समय रवीना टंडन के  लिए शायद बहुत आसान नहीं था. अपने ब्रेकअप पर वो खुलकर बात भी कर चुकी थीं. एक इंटरव्यू में तो उन्होंने अपने ब्रेकअप से जुड़े कुछ किस्सों पर भी बात की.

दो बार की सगाई

रवीना टंडन का एक पुराना इंटरव्यू इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम हैंडल बॉलीएक्स एक्स हॉली पर ये इंटरव्यू शेयर किया गया है. इस इंटरव्यू में रवीना टंडन अपने ब्रेकअप और सगाई की बात रृकर रही हैं. इंस्टाग्राम हैंडल ने दावा किया है कि इस इंटरव्यू में रवीना टंडन अक्षय कुमार और अपने रिलेशनशिप के बारे में बात कर रही हैं. रवीना टंडन इंटरव्यू में कहती हैं कि उनकी और अक्षय कुमार की सगाई हुई. इसके बात ही अक्षय कुमार ने दो बार सगाई की.

कोई खिलौना है क्या

इस बात पर इंटरव्यूअर सवाल करता है कि क्या दो बार सगाई. रवीना टंडन कहती हैं कि हां ब्रेकअप के बाद फिर सगाई. इसके बाद रवीना टंडन कहती हैं कि ब्रेकअप के हफ्तेभर बाद फिर सगाई कर ली. मैंने पूछा तो कहा कि मम्मी पापा ने हाल देखकर कहा कि कोई बात नहीं बेटा जल्दी दूसरी इंगेजमेंट करवा देंगे. तब उन्होंने बहुत हैरानी के साथ सवाल किया था कि कोई खिलौना है क्या, जो एक बार टूट गया तो कोई बात नहीं बेटा अगले हफ्ते दूसरा ले आएंगे. कमेंट सेक्शन में कुछ फैन्स ने लिखा है कि अक्षय कुमार ने दूसरी सगाई शिल्पा शेट्टी से की थी. लेकिन वो रिश्ता भी नहीं चल सका था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: