विज्ञापन

रतन टाटा को था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से प्यार, जानते हैं नाम

Ratan Tata Birth Anniversary: दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा की आज यानी 28 नवंबर को 86वीं जयंती है.

रतन टाटा को था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से प्यार, जानते हैं नाम
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को रतन टाटा ने किया था डेट
नई दिल्ली:

दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा को इस साल 9 अक्टूबर को देश और उनके चाहने वालों ने खो दिया. फैंस उन्हें भूले नहीं थे कि इसी बीच उनके 28 दिसंबर को बर्थडे पर यादें फिर ताजा हो गई हैं. जबकि सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी दिलों में कभी ना मिटने वाली छवि को याद किया. लेकिन क्या आप उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा किस्सा जानते हैं कि रतन टाटा एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं. वह और कोई नहीं 60 के दशक की सुपरस्टार हैं, जिनके आप भी चाहने वाले होंगे. हम बात कर रहे हैं सिमी ग्रेवाल की, जो आज फिल्मी दुनिया से भले ही गायब हैं. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से आज भी जुड़ी हुई हैं. 

रतन टाटा से डेटिंग की कबूली बात

2011 में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में रतन टाटा को डेट करने की बात कुबूलते हुए कहा, "वह परफेक्शन हैं, उनमें ह्यूमर की भावना है, वह विनम्र हैं और एक बेहतरीन सज्जन व्यक्ति हैं. पैसा कभी भी उनकी प्रेरणा शक्ति नहीं रहा." दोनों ने भले ही एक-दूसरे को डेट किया लेकिन उनका रोमांस शादी तक नहीं पहुंचा, लेकिन आज भी दोनों करीबी दोस्त बने रहे.

निधन पर सिमी ग्रेवाल हुई थीं इमोशनल

सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा के निधन पर उनके साथ एक मुस्कुराते हुए एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा, वो कह रहे हैं तुम चले गए... आपका जाने का गम सहना बेहद मुश्किल है. बहुत मुश्किल...अलविदा मेरे दोस्त. इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने भी श्रद्धांजलि दी और कमेंट सेक्शन में टूटे दिल वाली इमोजी शेयर की है. 

गौरतलब है कि मेरा नाम जोकर, सिद्धार्थ, कर्ज, चलते चलते, तीन देवियां जैसी कई फिल्मों में सिमी ग्रेवाल ने काम किया. जबकि उनका एक शो भी था,जिसमें रतन टाटा भी शिरकत करते हुए नजर आ चुके हैं और शो में ही उन्होंने खुद बताया कि उन्हें चार बार प्यार हुआ शादी तक बात पहुंचते पहुंचते रह गई. सिमी ग्रेवाल की बात करें तो 1979 में उनका तलाक हो गया, जिसके बाद उन्होंने शादी नहीं की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com