
- 5 दिसंबर 2025 को रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और प्रभास की तीन बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेंगी.
- रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का निर्देशन आदित्य धीर ने किया है, जो एक हाई ऑक्टेन एंटरटेनिंग फिल्म होगी.
- प्रभास की फिल्म द राजा साहब में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और संजय दत्त भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.
बॉक्स ऑफिस पर हर फ्राइडे कोई ना कोई फिल्म रिलीज होती है, कई बार दो या उससे ज्यादा फिल्मों का आपस में क्लैश होता है, जिससे दर्शकों का तो फुल ऑन एंटरटेनमेंट होता है, लेकिन एक्टर्स के लिए बड़ा टफ होता है कि किस एक्टर की फिल्म ज्यादा चलेगी. इसी तरह से 5 दिसंबर 2025 को इस साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होने जा रहा है. तीन बड़े सुपरस्टार्स की फिल्म एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, जिसमें रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और प्रभास के बीच धमाकेदार टक्कर देखी जाएगी. आइए आपको बताते हैं 5 दिसंबर को इन तीनों स्टार्स की कौन सी फिल्म रिलीज हो रही है और किसका पलड़ा ज्यादा भारी है.
PRABHAS VS RANVEER SINGH VS SHAHID KAPOOR: THREE-WAY CLASH ON 5 DECEMBER 2025… Three major films have locked 5 December 2025 as their release date –
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2025
⭐️ #TheRajaSaab [#Prabhas]
⭐️ #Dhurandhar [#RanveerSingh]
⭐️ #SajidNadiadwala - #VishalBhardwaj film [#ShahidKapoor]
The *first… pic.twitter.com/zRTkmGCJfG
रणवीर सिंह की धुरंधर
राम-लाल एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में 6 जुलाई को अपने जन्मदिन के मौके पर उनकी नई फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज किया. यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धीर ने किया है, यह एक हाई ऑक्टेन एंटरटेनिंग फिल्म होने वाली है.
प्रभास की फिल्म द राजा साहब
दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साहब भी 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसमें प्रभास के अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और संजय दत्त लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
शाहिद कपूर की फिल्म अर्जुन उस्ताद
तीसरी तरफ 5 दिसंबर को शाहिद कपूर भी अपनी फिल्म अर्जुन उस्ताद के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमबैक करने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं, इसमें शाहिद कपूर के साथ दिशा पाटनी नजर आएंगी. यह फिल्म रोमांस के साथ ही डांस से भरपूर होने वाली है और इसे शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. ऐसे में देखा जाएगा की तीन बड़े सुपरस्टारों की फिल्मों का जब आपस में क्लैश होता है, तो किसकी जीत होती है? इसके लिए आपको 5 दिसंबर 2025 तक का इंतजार करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं