विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

रणवीर-दीपिका के 119 करोड़ के घर की Photo आई सामने तो फैन्स बोले- अब दोनों एक दूसरे के घर से शक्कर ले सकते हैं

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 119 करोड़ का घर खरीदा है. और सबसे खास बात यह है कि इस घर को खरीदते ही दीपिका और रणवीर शाहरुख खान के पड़ोसी बन गए हैं.

रणवीर-दीपिका के 119 करोड़ के घर की Photo आई सामने तो फैन्स बोले- अब दोनों एक दूसरे के घर से शक्कर ले सकते हैं
दीपिका-रणवीर के नए घर की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे अडोरेबल कपल हैं. इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन भी लोग बहुत प्यार करते हैं. हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 119 करोड़ का घर खरीदा है. और सबसे खास बात यह है कि इस घर को खरीदते ही दीपिका और रणवीर शाहरुख खान के पड़ोसी बन गए हैं. रणवीर सिंह ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट के बैंडस्टैंड इलाके में सागर रेशम टॉवर में चार मंजिला सी व्यू आशियाना खरीदा है. 16 से 19वीं मंजिल तक रणवीर-दीपिका का यह आशियाना फैला हुआ है. 

दीपिका और रणवीर के नए घर की एक झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली है. इस फोटो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि घर का कंस्ट्रक्शन जोरों-शोरों से चल रहा है. इस पोस्टर पर फैन्स के ताबड़तोड़ रिएक्शन भी आ रहे हैं. कुछ ही देर में पोस्ट को हजारों की संख्या में लाइक्स मिल गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका और रणवीर को उनके इस नए घर के लिए ढेरों बधाई दे रहे हैं. साथ ही कुछ लोग तो यह जानकर ही खुश हैं कि कपल शाहरुख खान के पड़ोसी बन जाएंगे.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के फनी कमेंट्स तो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "अब दोनों एक दूसरे के घर शक्कर लेने जा सकते हैं". तो एक अन्य ने लिखा है, "अब होगा असली दम मारो दम". वहीं एक और यूजर लिखते हैं, "119 करोड़ में तो पूरे देश की गरीबी मिट जाये". 

VIDEO: कार्तिक आर्यन ने एयरपोर्ट पर फैंस के साथ क्लिक करवाई खूब फोटो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com