विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2024

'एनिमल' फिल्म में तृप्ति डिमरी संग इंटिमेट सीन करने से डर रहे थे रणबीर कपूर, फिर पत्नी आलिया भट्ट ऐसे की मदद

एनिमल मूवी में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी का इंटीमेट सीन याद है...अब ये खुलासा हुआ है कि रणबीर इस सीन को लेकर नर्वस थे और फिर...

'एनिमल' फिल्म में तृप्ति डिमरी संग इंटिमेट सीन करने से डर रहे थे रणबीर कपूर, फिर पत्नी आलिया भट्ट ऐसे की मदद
एनिमल में जिस सीन के थे ज्यादा चर्चे उसे करने से डर रहे थे रणबीर कपूर
नई दिल्ली:

साल 2023 की ब्लॉकबस्टर हिट मूवी 'एनिमल' की अब सक्सेस पार्टीज हो रही हैं. निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म में बॉबी और रणबीर के किरदार को लोगों ने जबरदस्त सराहा. चर्चा फिल्म के इंटिमेट सींस की भी खूब हुई. खास तौर पर वो सीन जो रणबीर और तृप्ति के बीच फिल्माया गया था. अब इस सीन के बारे में रणबीर ने कुछ ऐसी बात कही है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. रणबीर ने बताया है कि सीन को लेकर वो कॉन्फिडेंट नहीं थे लेकिन फिर उनकी मदद आलिया ने की.  

Ranbir Kapoor on Alia Bhatt
byu/Marcoo1994 inBollyBlindsNGossip

रणबीर-तृप्ति का इंटीमेट सीन

एनिमल मूवी का ये सीन खूब चर्चा में रहा था. सीन रणबीर और तृप्ति डिमरी के बीच फिल्माया गया था. जिसमें तृप्ति ने जमकर बेबाक पोज़ दिए थे. इस सीन में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में जितना रणवीर और बॉबी देओल की एक्टिंग को सराहा गया उतने ही चर्चे इस फिल्म में रणबीर और तृप्ति के इंटीमेट सीन के भी थे. 

इंटीमेट सीन पर रणबीर ने क्या कहा
reddit अकाउंट Bolly Blinds N Gossip से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में रणबीर कहते हुए दिखते हैं, ‘हम (मैं और आलिया) एक-दूसरे के काम के बारे में काफी बातें करते हैं. एक आर्टिस्ट के तौर पर हम एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं. मैं उससे कई सीन के बारे में भी चर्चा करता हूं, खास तौर पर ऐसे सीन जिन्हें लेकर मैं डरा हुआ होता हूं, ऐसे सीन जो एक एक्टर के तौर पर आपको फिल्माने ही होते हैं. वो मुझे हमेशा समझाती हैं कि ये केवल एक सीन है जो आपके किरदार को निभाना है. वो हमेशा मुझे सपोर्ट करती हैं.'

आलिया का सपोर्ट
Bollywood Shaadis को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था, हर सीन या हर दिन जब मैं इस फिल्म की शूटिंग के लिए गया, ‘मैंने आलिया से हर बात डिस्कस की. आप जानते हैं, उन्होंने कई सीन में मेरी मदद की है'. रणबीर कहते हैं कि वे एक किरदार के इर्द-गिर्द बाउंड्री लाइन क्रिएट नहीं करते. आलिया उनसे हमेशा कहती हैं कि ये केवल एक किरदार है जो आप निभा रहे हैं. इसके पीछे एक सोच और आइडिया है. जहां तक इस फिल्म की बात है तो रणबीर आलिया को अपना सबसे स्ट्रान्ग सपोर्ट बताते हैं. ए सर्टिफिकेट के साथ सिनेमा हॉल्स में रिलीज हुए एनिमल मूवी ने सफलता के झंडे गाड़ दिए. रणबीर और बॉबी की तो खूब तारीफ हुई ही, तृप्ति भी रातोंरात नेशनल क्रश बन गईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com