विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2022

देश ही नहीं विदेश में भी दिखा रणबीर कपूर का जलवा, रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फोटो लेने के लिए उमड़ी भीड़

सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की जेद्दाह में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिव से फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वह फैंस के बीच घिरे हुए दिख रहे हैं.

देश ही नहीं विदेश में भी दिखा रणबीर कपूर का जलवा, रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फोटो लेने के लिए उमड़ी भीड़
फैंस से घिरे रणबीर कपूर
नई दिल्ली:

सऊदी अरब में चल रहा रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. बीते दिनों शाहरुख खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इस खास शो का हिस्सा बनते नजर आए. वहीं अब एक्टर रणबीर कपूर भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बने, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस फेस्टिवल में रणबीर को देखने क लिए फैंस की भीड़ देखने को मिली, जिसके कारण रणबीर इस भीड़ में फंसते दिखे. हालांकि इस दौरान उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

हाल ही में सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की जेद्दाह में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिव से फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वह फैंस के बीच घिरे हुए दिख रहे हैं. दरअसल, फैंस एक्टर के साथ फोटोज क्लिक करवाते दिख रहे हैं. एक्टर की इन फोटोज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी इंडिया में ही नहीं  दुनिया में फैन फॉलोइंग कितनी है. इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर रणबीर कपूर पहली बार अपनी बेटी राहा का जिक्र होते ही शरमाते दिख रहे हैं.

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की. सऊदी अरब में पिछले दिनों शुरू हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर, शाहरुख खान, काजोल, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, अक्षय कुमार, जैसे सितारों ने शिरकत की. 

बता दें, रणबीर कपूर हाल ही में फिल्म ब्रह्मास्त्र में पत्नी आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे. वहीं अगली फिल्म एनिमल में वह संदीप रेड्डी वांगा के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा वह श्रद्धा कपूर के साथ एक अनटाइटल्ड लव रंजन प्रोजेक्ट में भी काम करते नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com