विज्ञापन

मार्च 2026 में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे रामायण के राम और रावण, टॉक्सिक और लव एंड वॉर में होगी जंग

मार्च 2026 का एक फिल्मी महामुकाबला तय हो गया है. ये मुकाबला केजीएफ की यश और एनिमल एक्टर रणबीर कपूर की लव एंड वॉर के बीच होगा.

मार्च 2026 में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे रामायण के राम और रावण, टॉक्सिक और लव एंड वॉर में होगी जंग
बॉक्स ऑफिस पर होगी राम और रावण की टक्कर!
नई दिल्ली:

22 मार्च 2025 को एक बड़ी खबर ने सिनेमा जगत में हलचल मचा दी. कन्नड़ सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, इस बात का ऐलान कर दिया गया. इस ऐलान के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी टक्कर की पृष्ठभूमि तैयार हो गई है. केजीएफ के रॉकी भाई की टॉक्सिक संजय लीला भंसाली की मेगा बजट फिल्म ‘लव एंड वॉर' से टकराएगी, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में हैं. ‘लव एंड वॉर' की रिलीज डेट 20 मार्च 2026 तय की गई है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर घमासान तय नजर आ रहा है.

मार्च 2026 में टॉक्सिक वर्सेज लव एंड वॉर

केजीएफ के रॉकी भाई यानी यश की ‘टॉक्सिक' का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं और यह पहली भारतीय फिल्म होगी, जो अंग्रेजी और कन्नड़ में एक साथ शूट की जा रही है. फिल्म में यश एक गैंगस्टर के रोल में हैं, जिसका टीजर पहले ही दर्शकों के दिलों में दस्तक दे चुका है. पहले टॉक्सिक को 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होना था. लेकिन प्रोडक्शन में देरी के कारण तारीख आगे बढ़ाई गई. दूसरी ओर, ‘लव एंड वॉर' भंसाली की भव्य कहानी और शानदार स्टारकास्ट पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इसकी स्टारकास्ट और डायरेक्टर सभी अपने हुनर के लिए पहचाने जाते हैं.

बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे राम और रावण

यश और रणबीर नितेश तिवारी की ‘रामायण' में एक साथ काम कर रहे हैं, जहां यश रावण और रणबीर राम की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म भी 2026 में रिलीज होगी. ऐसे में मार्च 2026 का यह क्लैश जरूर खूब सुर्खियां बटोरेगा. ‘टॉक्सिक' में कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरैशी भी अहम किरदारों में हैं. 

टॉक्सिक और लव एंड वॉर का बजट 

अगर 'टॉक्सिक' और ‘लव एंड वॉर' के बजट की बात करें तो दोनों ही फिल्मों का बजट कथित तौर पर लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वैसे भी यश केजीएफ के साथ पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. लेकिन केजीएफ फ्रेंचाइजी के बाद उनका ये बॉक्स ऑफिस टेस्ट होगा. लेकिन दोनों फिल्मों को रिलीज होने में अभी एक साल है तो ऐसे में रिलीज डेट को लेकर कुछ भी हो सकता है क्योंकि सवाल बजट और कमाई का जो है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: