एक्टर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है. केवल 58 साल की उम्र में एक्टर राजीव कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें, राजीव कपूर (Rajiv Kapoor Died) की मृत्यु हार्टअटैक के आने से हुई. एक्टर के निधन के बाद परिवारवालों को गहरा सदमा पहुंचा है. उनके यूं अचानक चले जाने से बॉलीवुड में शोक पसर गया है. वहीं, एक्टर के अंतिम संस्कार की क्रिया शुरू हो गई है. उनकी अंतिम यात्रा में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और चंकी पांडेय समेत कई बड़े सितारे नजर आए.
Mortal remains of actor Rajeev Kapoor being taken for last rites in Mumbai pic.twitter.com/tYDlFCM6ca
— ANI (@ANI) February 9, 2021
वहीं, राजीव कपूर की अर्थी को एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कंधा देते नजर आए. तस्वीरों को एएनआई ने अपने ट्विटर पर शेयर किया गया है. तस्वीरों में कई बॉलीवुड सितारे नजर आ रहे हैं. सबके अंदर शोक पसरा नजर आ रहा है.
राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का जन्म 25 अगस्त, 1962 को हुआ था. राजीव कपूर ने 'आसमान', 'लवर बॉय', 'जबरदस्त' और 'हम तो चले परदेस' जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन बतौर एक्टर उनका करियर चल नहीं सका और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहीं. राजीव कपूर ने बतौर डायरेक्टर 1996 में 'प्रेमग्रंथ' फिल्म बनाई जबकि बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने 1999 में 'आ अब लौट चलें' फिल्म बनाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं