विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2018

रजनीकांत से टकराएंगे अक्षय कुमार, इस तारीख को रिलीज होगी 2.0

अक्षय कुमार ने बुधवार को ट्वीट किया, "अंतिम लड़ाई के लिए तैयार हो जाएं. 29 नवंबर 2018 को आ रही है '2.0'.

रजनीकांत से टकराएंगे अक्षय कुमार, इस तारीख को रिलीज होगी 2.0
29 नवंबर को रिलीज होगी 2.0
नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षय ने बुधवार को ट्वीट किया, "अंतिम लड़ाई के लिए तैयार हो जाएं. 29 नवंबर 2018 को आ रही है '2.0'." फिल्म के निर्देशक शंकर शंमुगम ने भी ट्वीट कर 29 नवंबर को फिल्म रिलीज होने की जानकारी दी. 
'2.0' में पहली बार अक्षय और रजनीकांत साथ नजर आएंगे. फिल्म में सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे स्टार्स भी हैं. फिल्म में संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने दिया है.

यह फिल्म 2010 में आई फिल्म 'एंथिरन' (रोबोट) की सीक्वल है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं. ऐश्वर्या की जगह फिल्म '2.0' में एमी जैक्सन नजर आएंगी. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: