
Raid का बॉक्स ऑफिस पर धीमा सफर जारी है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
16 मार्च को रिलीज हुई है फिल्म
राजकुमार गुप्ता हैं फिल्म के डायरेक्टर
इनकम टैक्स रेड पर आधारित है फिल्म
#Raid [Week 2] Fri 3.55 cr, Sat 5.71 cr, Sun 7.22, Mon 2.42 cr, Tue 2.41 cr, Wed 2.62 cr. Total: ₹ 86.98 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 29, 2018
Mallika Sherawat कूल अंदाज में कार चलाती आईं नजर, जीती हैं ऐसी लाइफ, देखें वीडियो
'रेड' का बजट लगभग 60-65 करोड़ रु. बताया जाता है. अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म ने पहले दिन 10.04 करोड़ रु. की कमाई की थी. शनिवार को इसने 13.86 और रविवार को 17.11 करोड़ रु. का अच्छा कारोबार किया था. लेकिन उसके बाद से फिल्म की कमाई लगातार गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि फिल्म को आलोचका और दर्शकों दोनों ने सराहा है.
साउथ के इस सुपरस्टार की हैं ये फैन, उन्हीं के अंदाज मे बोलती, चलती और करती हैं डांस, वीडियो हुआ वायरल
Mallika Sherawat कूल अंदाज में कार चलाती आईं नजर, जीती हैं ऐसी लाइफ, देखें वीडियो
बता दें, 'रेड' 1980 के दशक की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. इसे सबसे लम्बी चलने वाली रेड भी कहा जाता है. अजय देवगन इन दिनों तरह-तरह के कैरेक्टर निभा रहे हैं. कभी वे 'गोलमाल' में हंसाते हुए नजर आते हैं तो कभी सरकारी अफसर बनकर भ्रष्टाचारियों की खबर भी लेते हैं. ‘रेड’ के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता हैं और फिल्म 16 मार्च को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं