
रेस-3 में सलमान खान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ईद पर रिलीज होगी रेस-3
22 दिसंबर को रिलीज होगी एक था टाइगर
रेस-3 को डायरेक्ट कर रहे हैं रेमो डीसूजा
last day of tiger zinda Hai shoot n sharing with u 1st day of Race 3 ka pic in a bit ... pic.twitter.com/e8QU9Hh0qP
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 13, 2017
यह भी पढ़ें : रिलीज से पहले 'टाइगर जिंदा है' ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि 'पद्मावती' रह गई बेहद पीछे...
सलमान खान ने ‘रेस-3’ की तस्वीर भी अलग ही अंदाज में शेयर की है. उन्होंने पहले ‘टाइगर जिंदा है’ की तस्वीर डाली और लिखा कि ‘टाइगर जिंदा है’ के आखिरी दिन की तस्वीर...रेस-3 की शूटिंग के पहले दिन की तस्वीर कुछ ही देर में.
.... and Race3 begins pic.twitter.com/2TqNDGjLhD
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 13, 2017
उन्होंने कुछ समय बाद ‘रेस-3’ से अपनी तस्वीर पोस्ट की है और लिखा हैः और रेस-3 शुरू हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : रेमो डिसूजा की 'रेस 3' में दौड़ेंगे सलमान खान, शुरू हुई शूटिंग
Video : बिग बॉस के प्रतिभागी बदतमीजी या हिंसा न करें- सलमान खान
‘रेस-3’ की तस्वीर में सलमान खान खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं, और रिवॉल्वर थामे हुए निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. ‘रेस-3’ को रेमो डीसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ जैक्लिन फर्नांडिस, साकिब सलीम, डेसी शाह और बॉबी देओल नजर आएंगे. रेस के पहले दो पार्ट में सैफ अली खान नजर आ चुके हैं. लेकिन इस बार सलमान खान ने सैफ को रिप्लेस कर दिया है. ‘रेस-3’ 2018 में ईद पर रिलीज हो रही है और इसी दिन ऐश्वर्या राय की ‘फन्ने खां’ भी रिलीज हो रही है. मुकाबला दिलचस्प देखने को मिलेगा. सलमान खान पर नजर रखनी होगी कि वे किस तरह इस हिट सीरीज को आगे लेकर जाते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं