विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2018

पाकिस्तान में रिलीज के पहले ही दिन रेस-3 ने तोड़ दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'रेस-3' ने पाकिस्तान में रिलीज के शुरुआती दिनों में कमाई करने वाली फिल्मों का एक नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाया है.

पाकिस्तान में रिलीज के पहले ही दिन रेस-3 ने तोड़ दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड
'रेस-3' ने पाकिस्तान में रिलीज के शुरुआती दिनों में कमाई करने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड बनाया है.
कराची: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'रेस-3' ने पाकिस्तान में रिलीज के शुरुआती दिनों में कमाई करने वाली फिल्मों का एक नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाया है. ईद की छुट्टियों के एक हफ्ते बाद रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड कमाई की है.

सलमान खान ने घोड़े से लगाई रेस, फिर जो हुआ उसे देखकर आप हो जाएंगे हैरान

बॉक्स ऑफिस डिटेल्स वेबसाइट के मुताबिक 'रेस-3' ने शनिवार को करीब 2.25 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म ने 'एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' और पाकिस्तान की बड़ी फिल्म 'सात दिन मोहब्बत के' को पीछे छोड़ दिया है.

जैकलिन फर्नांडिज को देखते ही एयरपोर्ट पर फैन्स हुए बेकाबू, बोलने लगे- तेरी लत गई...

पाकिस्तान सरकार के ईद की छुट्टियों से दो दिन पहले और एक हफ्ते बाद तक भारतीय फिल्में रिलीज करने पर प्रतिबंध लगाने के बाद रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म पाकिस्तान में आठ दिन की देरी से रिलीज हुई. वेबसाइट ने बताया कि 'रेस-3' की कमाई इस साल पाकिस्तान में रिलीज हुई किसी भी हिंदी फिल्म के लिहाज से सबसे ज्यादा थी. इसी के साथ पहले दिन इतनी कमाई करने वाली यह तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है.

देखें ट्रेलर-



VIDEO: 'रेस 3' में क्लाइमेक्स का सस्पेंस शानदार, लेकिन कहानी कमजोर


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com