
सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Race-3 की सक्सेस एन्जॉय कर रहे सलमान खान
'दबंग टूर' के लिए यूएस हुए रवाना
एयरपोर्ट पर बॉडीगार्ड शेरा के साथ मस्ती के मूड में दिखे
थमने को तैयार नहीं 'रेस-3' की रफ्तार, 6 दिन में बटोरे इतने करोड़
सलमान खान अपनी टीम के साथ बुधवार रात (19 जून) को एटलांटा (यूएसए) रवाना हुए. एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में नजर आए सलमान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा भी मौजूद रहे. शेरा ने सलमान की कार का गेट खोला और अभिनेता नीचे उतरे. इस दौरान सलमान मस्ती भरे मूड में नजर आए. उन्होंने शेरा को अपने से आगे चलने के लिए कहा, जबकि शेरा कहते रहे 'पहले आप.' सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सलमान और शेरा की क्यूट बॉन्डिंग कैद हुई. शेरा ने खुद यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी किया.
देखें, Video..
Google ने 'रेस 3' के सिकंदर सलमान खान को बताया Worst Bollywood Actor, फिर हुआ कुछ ऐसा...
पिछले 2 दशक से सलमान की हिफाजत कर रहे गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा आज उनके लिए एक कर्मचारी भर नहीं रह गए हैं. सलमान उन्हें अपने परिवार की तरह मानते हैं. शेरा इंस्टाग्राम पर अक्सर सलमान खान और अन्य सेलेब्स के साथ तस्वीरें जारी करते रहते हैं. सलमान की तरह उन्हें भी बॉडी बिल्डिंग का बेहद शौक हैं.
देखें, शेरा की तस्वीरें...
जैकलीन ने मारी सलमान खान को किक, तो ऐसा था भाईजान का रिएक्शन; देखें Video
बता दें, सलमान से जुड़ने से पहले शेरा ने फिल्मी सितारों और अन्य बिजनेसमैन को सिक्योरिटी प्रोवाइड कराने का काम शुरू किया था. उन्होंने अपनी कंपनी का नाम बेटे के नाम पर 'टाइगर सिक्यूरिटीज' रखा. शुरुआत में शेरा कुछ एक्टर्स के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों की भारत में शूटिंग के दौरान उनके एक्टर्स के बॉडीगार्ड बने. साल 1995 में वह सलमान खान से जुड़े और तब से अब तक सलमान की सुरक्षा कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं