
Race 3 Box Office Collection day 1: सलमान खान के दमदार एक्शन से रेस 3 बनी ब्लॉकबस्टर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Race 3 साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म
पहले दिन Box Office Collection जबरदस्त
सलमान खान ने दी ईदी
Race 3 movie Review: सलमान खान के फैन्स के लिए Blockbuster है 'रेस 3', बाकी अपने रिस्क पर देखें
TOP 5 - 2018
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 16, 2018
Opening Day biz...
1. #Race3 ₹ 29.17 cr
2. #Baaghi2 ₹ 25.10 cr
3. #Padmaavat ₹ 19 cr
[Thu release; incl Wed previews ₹ 24 cr]
4. #VeereDiWedding ₹ 10.70 cr
5. #PadMan ₹ 10.26 cr
India biz.
[Hollywood films not included]
इस कलेक्शन से यह साफ हो गया कि ओपनिंग डे पर साल 2018 की सबसे बड़ी कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म अब 'रेस 3' है. इससे पहले यह टैग टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म 'बागी 2' के नाम था. सलमान के फर्स्ट डे फर्स्ट शो फैन्स ने प्री बुकिंग टिकट भी करा रखी थी, जिसके वजह से पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त गया. इंडिया में ही नहीं विदेशों में भी सलमान खान के बड़े फैन्स है. इस फिल्म की फर्स्ट डे ओवरसीज कलेक्शन भी बेहद शानदार रहा.
वहीं फर्स्ट डे ओवरसीज कलेक्शन की बात की जाये तो यूएसए से 2.1 करोड़, ऑस्ट्रेलिया से 70 लाख और न्यूजीलैंड से 47 लाख रुपए की कमाई की. फिलहाल यह जादुई आंकड़ा का अंदाजा किसी को मालूम नहीं रहा होगा कि पहले ही दिन फिल्म की इतनी बड़ी ग्रैंड ओपनिंग होगी.
तो इस वजह से सलमान खान ने साइन की 'रेस 3', जरूर जानना चाहेंगे वजह#Race3 Day 1 Overseas BO:#Australia - US$102,854 (41 Screens)#NewZealand - US$68,779 (27 Screens)#USA - $310,468 (226 Locs) @ 9 PM EST..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 16, 2018
सलमान खान की इस फिल्म के लिए लोगों का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला. सलमान खान के फैन्स के लिए यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, जबकि बाकियों के लिए यह फिल्म निराश की. अभी वीकेंड के दो दिन बचे हुए है और शनिवार को ईद को मौके पर दूसरे दिन की कमाई आंकड़ा और भी चौंकाने वाला हो सकता है.
'रेस 3' में सलमान के अलावा जैकलिन फर्नांडिज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम जैसे बड़े फिल्म स्टार हैं. फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा हैं और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी हैं.
VIDEO: 'रेस 3' में क्लाइमेक्स का सस्पेंस शानदार, लेकिन कहानी कमजोर
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं