विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2018

'रहना है तेरे दिल में' के 17 साल बाद को-स्टार के साथ काम न करने से निराश आर. माधवन

माधवन ने कहा, "हां, इसमें एक्शन सीन्स की वजह से मुझे बाहर होना पड़ा. मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि टीम में शामिल होने और साथ काम करने का इंतजार कर रहा था."

'रहना है तेरे दिल में' के 17 साल बाद को-स्टार के साथ काम न करने से निराश आर. माधवन
सैफ संग फिल्म न कर पाने से निराश हैं माधवन.
  • चोट लगने से नवदीप सिंह की फिल्म से बाहर हुए आर माधवन
  • सैफ अली खान के साथ दोबारा काम न कर पाने का मलाल
  • 17 साल पहले 'रहना है तेरे दिल में' साथ नजर आए थे सैफ-माधवन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: आर. माधवन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'रहना है तेरे दिल में (2001)' की थी. फिल्म में उनके साथ दीया मिर्जा और सैफ अली खान ने अहम भूमिका निभाई थी. डेब्यू फिल्म के 17 साल बाद उन्हें सैफ अली खान के साथ दोबारा काम करने का मौका मिला, लेकिन किन्हीं वजहों से ऐसा हो न सका. इस पर आर. माधवन का कहना है कि उन्हें इस बात की 'गहरी निराशा' है कि वह कंधे पर लगी चोट के कारण नवदीप सिंह की इतिहास आधारित फिल्म में सैफ अली खान के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं. दोनों अभिनेताओं ने 17 साल पहले 'रहना है तेरे दिल में' एक साथ काम किया था. अब फिर उनके साथ काम करने की संभावना बनी थी लेकिन जिम में कंधे में चोट लगने से बाद हुई सर्जरी के कारण माधवन को फिल्म से बाहर होना पड़ा और इसे लेकर वह बहुत दुखी हैं. 

'ब्रीद' के रिलीज होने के बाद आर माधवन ने कहा, 'देखने के बाद हैरान रह जाएंगे क्योंकि...'
 

माधवन ने कहा, "हां, इसमें एक्शन सीन्स की वजह से मुझे बाहर होना पड़ा. मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि टीम में शामिल होने और साथ काम करने का इंतजार कर रहा था."

वायरल हुई सेल्फी के बारे में माधवन बोले- अब मैं थोड़ा शर्मिदा हूं...

आनंद एल.राय द्वारा निर्मित फिल्म में जोया हुसैन दिखेंगी, जिसकी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मुंबई में शूटिंग होगी. अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी दिलचस्प संक्षिप्त भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म के बारे में माधवन ने कहा, "यह प्यारी कहानी है और पटकथा आनंद एल. राय के प्रोडक्शन से है. मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था. ऐसा कर पाने में सक्षम न होने से मैं निराश हूं. यह बेहतरीन होगी."

नहाने के बाद आर. माधवन ने शेयर की ऐसी सेल्‍फी की फैन्‍स ने कहा 'रहना है तेरे दिल में...'

माधवन, सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'चंदा मामा दूर के' में भी दिखाई देंगे. फिलहाल, माधवन सर्जरी के बाद आराम कर रहे हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com