विज्ञापन

Pushpa 2 Hindi: पुष्पा 2 हिंदी ने 5 दिन में बनाए 5 रिकॉर्ड, तीसरे वाले के आगे फेल हैं सलमान और शाहरुख

Pushpa 2 Hindi 5 Records in 5 Days: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 तेलुगू में बनी फिल्म है जबकि बाकी भाषाओं में डब हुई है. इसके बावजूद ये हिंदी में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है.

Pushpa 2 Hindi: पुष्पा 2 हिंदी ने 5 दिन में बनाए 5 रिकॉर्ड, तीसरे वाले के आगे फेल हैं सलमान और शाहरुख
Pushpa 2 Hindi 5 Records in 5 Days: पुष्पा 2 हिंदी के 5 दिन में 5 रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

Pushpa 2 Hindi 5 Records in 5 Days: पुष्पा 2 पांच दिन में 900 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूती नजर आ रही है. फिल्म ने चार दिन में 829 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फाहद फाजिल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. कुल मिलाकर पुष्पा 2 ने दिखा दिया है कि फिल्म फ्लॉवर नहीं फायर है. पुष्पा 2 हिंदी की कमाई बाकी भाषाओं की कमाई से कहीं आगे निकल चुकी है. फिल्म तेलुगू में रिलीज हुई है लेकिन हिंदी भाषी दर्शक तो सिनेमाघरों में धूम मचाए हुए हैं. आइए जानते हैं पुष्पा 2 हिंदी के पांच दिन में बने पांच बड़े रिकॉर्ड...

1. फर्स्ट डे सबसे ज्यादा कलेक्शन
पुष्पा 2 पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसका हिंदी का पहले दिन का कलेक्शन 72 करोड़ रुपये रहा जो रिकॉर्ड पहले जवान के नाम था जो 64 करोड़ रुपये का था. 

2. कोई हॉलिडे नहीं, फिर भी बम्पर कमाई
गुरुवार का दिन. कोई नेशनल हॉलिडे नहीं, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया और हिंदी में 72 करोड़ रुपये कमाए.

3. एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन
रविवार यानी चौथे दिन पुष्पा 2 हिंदी ने 86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और यह एक नया रिकॉर्ड है. 

4. सबसे तेज 250 करोड़
रविवार के कलेक्शन के साथ ही फिल्म ने पहले चार दिन में 291 करोड़ रुपये कमाए और इस तरह पुष्पा सबसे तेजी से 250 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई.

5. सबसे तेज 300 करोड़
फिल्म ने सोमवार के कलेक्शन के साथ ही पांच दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और यह सबसे तेज 300 करोड़ का रिकॉर्ड है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: