![जब प्रियंका चोपड़ा ने लगाई थी रणवीर इलाहबादिया की क्लास, परिवार पर पूछे सवाल पर भड़क गई थीं देसी गर्ल जब प्रियंका चोपड़ा ने लगाई थी रणवीर इलाहबादिया की क्लास, परिवार पर पूछे सवाल पर भड़क गई थीं देसी गर्ल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/v7vfq8n_ranveer-allahbadia-_625x300_13_February_25.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
पॉडकास्टर रणवीर इलाबादिया और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा जोनस ने परिवार की अहमियत पर अपने विचार शेयर किए. उन्होंने रणवीर जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है को एक पाठ भी पढ़ाया था जिसका एक क्लिप इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बीच वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक पॉडकास्ट का हिस्सा है जिसमें दोनों ने पर्सनल वैल्यू और जिंदगी के सबक समेत अलग-अलग टॉपिक्स पर चर्चा की.
इस टाइम ऑनलाइन वायरल हो रहे क्लिप में, रणवीर ने प्रियंका से पूछा, "क्या आप अभी भी फैमिली फंक्शन और उस तरह के इवेंट्स में जाती हैं? क्या आप जाती हैं? उसी पॉपुलैरिटी के एंगल की वजह से." इस पर प्रियंका ने पूछा कि उसका क्या मतलब है, रणवीर ने जवाब दिया, "आप इस तरह की पॉपुलैरिटी के लेवल पर पहुंच गई हैं, मैं इमैजिन नहीं कर सकता." इस पर प्रियंका ने कहा, "तो? आप कह रहे हैं कि मैं अपने भाई की शादी में बारात में नहीं नाचूंगी?"
जब रणवीर इलाहबादिया ने 'शायद' कहा, तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, "शायद नहीं भाई! बेशक. मेरे चचेरे भाई, मेरे भाई... परिवार मेरे लिए सबसे अहम है. मेरी पॉपुलैरिटी मेरे काम का बायप्रोडक्ट है. यह मुझे डिफाइन नहीं करता है. मेरी पॉपुलैरिटी मेरा काम नहीं है. यह मेरे लिए बहुत क्लियर है. मैं अपने काम के लिए पॉपुलर हूं. मैं अपनी जिंदगी अच्छे से चलाने के लिए काम करती हूं और पॉपुलैरिटी इसके साथ आती है. इसलिए यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे मैं कंट्रोल कर सकती हूं. यह कुछ ऐसा है जो मुझ पर थोपा गया है."
YouTuber रणवीर इलाहबादिया को हाल ही में India's Got Latent के एक एपिसोड में एक गंदे कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर नाराजगी का सामना करना पड़ा जो दर्शकों को पसंद नहीं आई. लोगों ने न केवल रणवीर की कड़ी निंदा की बल्कि इलाहबादिया और समय रैना के साथ-साथ शो में जज के रूप में दिखाई देने वाले अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई.
12 फरवरी को कॉमेडियन समय रैना ने विवाद पर चुप्पी तोड़ी और शो के सभी वीडियो हटाने का ऐलान किया. यह भी कहा कि अभी जो कुछ भी हो रहा है, वह उनके लिए संभालने से बहुत ज्यादा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं