विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2021

Preity Zinta को 'सोल्जर' के सेट पर Bobby Deol ने किया था इतना तंग, एक्ट्रेस बोलीं- अभी तक माफ नहीं किया...

कहा जाता है कि पुराने घाव जाने में कुछ समय लग जाता है और कुछ घाव ऐसे होते हैं जो कभी नहीं भरते हैं. ऐसा ही कुछ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और बॉबी देओल (Bobby Deol) के बारे में भी कह सकता है.

Preity Zinta को 'सोल्जर' के सेट पर Bobby Deol ने किया था इतना तंग, एक्ट्रेस बोलीं- अभी तक माफ नहीं किया...
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने बॉबी देओल (Bobby Deol) को किया बर्थडे विश
नई दिल्ली:

कहा जाता है कि पुराने घाव जाने में कुछ समय लग जाता है और कुछ घाव ऐसे होते हैं जो कभी नहीं भरते हैं. ऐसा ही कुछ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और  Bobby Deol के बारे में भी कह सकता है. लेकिन ज्यादा गंभीर होने की जरूरत है नहीं क्योंकि एक्ट्रेस ने बॉबी देओल के जन्मदिन पर एक बहुत ही मजेदार पोस्ट शेयर की है. प्रीति जिंटा ने बॉबी देओल (Happy Birthday Bobby Deol) को जन्मदिन विश किया है और साथ ही इस पोस्ट में सोल्जर की शूटिंग के दौरान बॉबी ने किस कदर एक्ट्रेस को तंग किया था, इसका भी जिक्र किया है. 

Bobby Deol ने बचपन को लेकर किया खुलासा, बोले- लोग मुझे बहन जी बुलाते थे, क्योंकि...

Preity Zinta ने बॉबी देओल (Bobby Deol) को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे माई डार्लिग बॉबी...मुझे याद है कि न्यूजीलैंड में इस शूटिंग के लिए हमने कैसे तुम्हारे लिए कपड़े खरीदे थे और मैं तुम्हारी को-स्टार की बजाए तुम्हारी असिस्टेंट जैसा महसूस करने लगी थी. मैंने तुम्हें अभी तक माफ नहीं किया है क्योंकि तुमने मेरा नाम प्रीतम सिंह जो रख दिया था. यही नहीं और सबको इस बात का यकीन भी करवा दिया था कि यही मेरा असली नाम है. लेकिन इससे यह सच्चाई नहीं बदल जाती है कि मैं तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करती हूं और तुम इस शूट में बहुत ही कमाल के लगे थे. तुम्हें ईश्वर हमेशा ढेर सारी खुशियां, सफलता और प्यार से नवाजे.' 

बॉबी देओल जिम में यूं बहा रहे पसीना, वर्कआउट Video हुआ वायरल

इस तरह Preity Zinta ने उन्हें जन्म दिन की बधाई दी है. बॉलीवुड एक्टर और सांसद सनी देओल के भाई और धर्मेंद्र के बेटे Bobby Deol आज 52 वर्ष के हो गए हैं. सोशल मीडिया पर कई हस्तियां उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com