देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचा कर रखा है. रोजाना बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और इसकी वजह से बहुतों की जान भी जा रही है. ऐसे में देशभर में बहुत से लोगों ने जरूरतमंदों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाकर लोकप्रिय हो चुके अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने खुद से एक ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है और बाकी लोगों से भी ऐसा ही करने की अपील की है.
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ट्विटर पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें लोगों की मदद की जा रही है. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि पड़ोसियों तक हम पहुंच रहे हैं. इस लॉकडाउन के वक्त एसटीएस फाउंडेशन के माध्यम से पंचायत के सफाईकर्मियों और रोजाना मजदूरी करने वाले लोगों को भोजन का पैकेट देकर उन्हें हम सशक्त बना रहे हैं. आप भी अपने आसपास ऐसे ही लोगों की मदद कीजिए. हमें साथ मिलकर खड़े रहना है. प्रकाश राज के इस ट्वीट पर उनके फैन्स प्रतिक्रिया देते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि जहां न पहुंचे तंत्र, वहां पहुंचे प्रकाश राज.
Reaching out to my neighbours..Empowering with Food kit to panchayat sanitary workers and cooked food to daily wage workers stuck in this lockdown through STS foundation.. ???????????????????????? please find a way reach out to the ones around you TOGETHER WE STAND #JustAsking pic.twitter.com/vJnn47y9Ye
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 15, 2021
गौरतलब है कि बीते दिनों गुजरात के एक मंदिर में महिलाओं की प्रार्थना करने के लिए एकत्रित हुई भारी भीड़ का वीडियो वायरल होने के बाद प्रकाश राज (Prakash Raj Tweet) ने अपने ट्वीट में लिखा था कि गो कोरोना गो. हम क्या कभी नहीं सीखने वाले? बस पूछ रहा हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं