नई दिल्ली:
फिल्म 'सोल्जर' में लंबे बालों वाले लुक से बॉलीवुड में छा गए बॉबी देओल कुछ सुपरहिट फिल्मों के बाद अचानक फिल्मों से गायब हो गए थे. अब एक बार फिर बॉबी देओल अपने भाई सनी देओल और श्रेयस तलपड़े के साथ नई फिल्म 'पोस्टर बॉयज' में नजर आने वाले हैं. ऐसे में बॉबी देओल का कहना है कि वह काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बॉबी देओल आखिरी बार 2014 में फिल्म 'यमला पगला दीवाना' में नजर आए थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार बॉबी देओल का कहना है, 'हर फिल्म की अपनी किस्मत लेकर आती है. भले ही आप कितनी मेहनत करें, एक फिल्म भी पूरी स्थिति बदल सकती है. मैं काम करने के लिए मर रहा था, बुरी तरह इंतजार कर रहा था.' यह भी पढ़ें: Exclusive: KBC 9, यहां कंटेस्टेंट ही नहीं, दर्शकों की भी होती है ट्रेनिंग
बॉबी देओल ने पीटीआई को बताया, 'जब आप सालों तक काम नहीं करते तो लोग सोचने लगते हैं कि आप या तो काम नहीं करना चाहते या आप आलसी हैं, या खुश हैं और रिलैक्स कर रहे हैं. इस पूरी इमेज से बाहर निकलने के लिए मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि अब लोग मुझे एक नई नजर से देखें.'
यह भी पढ़ें: 'Teacher's Day: देखीं हैं आपने टीचर-स्टूडेंट कनेक्शन को दिखाती बॉलीवुड की यह 6 फिल्में
'पोस्टर बॉयज' इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. अपनी फिल्म के बारे में बॉबी ने कहा, 'इस फिल्म में हर किरदार काफी साफ है. मैंने कई फिल्में की हैं, जिसमें मैं लीड रोल या सपोर्टिंग कास्ट में नजर आया हूं. मेरे लिए किरदार इतना मजेदार होना चाहिए कि मैं फिल्म कर सकूं.' बता दें कि यह फिल्म श्रेयस तलपड़े ने निर्देशित भी की है और यह उनकी पहली डायरेक्टेड फिल्म है.
(इनपुट पीटीआई से भी)
VIDEO: Movie Review: हंसाते-हंसाते सब कुछ कह जाएगी 'शुभ मंगल सावधान'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
बॉबी देओल ने पीटीआई को बताया, 'जब आप सालों तक काम नहीं करते तो लोग सोचने लगते हैं कि आप या तो काम नहीं करना चाहते या आप आलसी हैं, या खुश हैं और रिलैक्स कर रहे हैं. इस पूरी इमेज से बाहर निकलने के लिए मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि अब लोग मुझे एक नई नजर से देखें.'
यह भी पढ़ें: 'Teacher's Day: देखीं हैं आपने टीचर-स्टूडेंट कनेक्शन को दिखाती बॉलीवुड की यह 6 फिल्में
'पोस्टर बॉयज' इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. अपनी फिल्म के बारे में बॉबी ने कहा, 'इस फिल्म में हर किरदार काफी साफ है. मैंने कई फिल्में की हैं, जिसमें मैं लीड रोल या सपोर्टिंग कास्ट में नजर आया हूं. मेरे लिए किरदार इतना मजेदार होना चाहिए कि मैं फिल्म कर सकूं.' बता दें कि यह फिल्म श्रेयस तलपड़े ने निर्देशित भी की है और यह उनकी पहली डायरेक्टेड फिल्म है.
(इनपुट पीटीआई से भी)
VIDEO: Movie Review: हंसाते-हंसाते सब कुछ कह जाएगी 'शुभ मंगल सावधान'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं