
मॉडल एक्ट्रेस पूनम पांडेय
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'नशा' फिल्म में आ चुकी हैं नजर
हमेशा बेबाकी की वजह से रहती हैं खबरों में
किंगफिशर कैलेंडर-2012 में भी थीं
गहना वशिष्ठ का दावा: फिक्स है Bigg Boss 11, दिए चौंकाने वाले सबूत
Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 4: महज 4 दिन में 150 करोड़ पार हुई सलमान खान की फिल्म
पूनम पांडेय ग्लैडरैग्स मैनहंट और मेगामॉडल कॉन्टेस्ट में शिरकत कर चुकी हैं. उन्होंने 2011 में 29 कैलेंडर्स के लिए शूट किया था, जिसमें ग्लैडरैग्स कैलेंडर भी शामिल था. यही नहीं, 2012 में वे किंगफिशर कैलेंडर 2012 में भी नजर आ चुकी हैं. पूनम पांडेय ने 2013 में 'नशा' फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में वे टीचर के रोल में थीं, जिसके उसके अपने स्टुडेंट से रिलेशन बन जाते हैं. फिल्म का पोस्टर भी अपनी बोल्डलनेस की वजह से चर्चा में रहा था. वे साउथ में भी हाथ आजमा चुकी हैं, और बॉलीवुड में भी आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं. लेकिन कुछ भी सॉलिड अंदाज में क्लिक नहीं कर सका है.
आज मुंबई में होगा #Virushka का रिसेप्शन, जानें शादी के बाद क्या करेंगी अनुष्का शर्मा
पूनम पांडेय रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-4' में भी नजर आ चुकी हैं. कुछ समय पहले ही पूनम पांडेय ने गूगल प्ले स्टोर पर अपनी ऐप लॉन्च की थी, लेकिन लॉन्च के कुछ घंट बाद ही उनकी ऐप को गूगल प्ले से हटा दिया गया था. इससे उनके तेवरों को बखूबी समझा जा सकता है. ऐसे में उनके पास सोशल मीडिया ही ऐसी मीडियम बचता है जिससे वे सुर्खियों में रह सकती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं