प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर वीडियो मैसेज के जरिये जनता से मुखातिब हुए और कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ अपना संदेश दिया. इस पर राइटर चेतन भगत (Chetan Bhagat) और बॉलीवुड एक्टर वीर दास (Vir Das) का रिएक्शन आया है. जहां पिछली बार 22 मार्च को उन्होंने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था और 5 बजे पांच मिनट तक थाली या ताली बजाने के लिए कहा था. वहीं, इस बार पूरे देश की एकजुटता दिखाने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे प्रकाश फैलाने के लिए कहा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा है कि 5 अप्रैल को देश के सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद कर देंगे, और अपने घर की खिड़की या दरवाजे पर आकर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाएंगे.
—>
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 3, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस तरह हम दिखाएंगे कि पूरा देश एक है और कोई भी अकेला नहीं है. पीएम मोदी ने जनता से अपील की है कि किसी को घर से बाहर नहीं आना है, और सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखना है. यही नहीं, पीएम मोदी ने लक्ष्मण रेखा न लांघने का भी अनुरोध किया है.
5th April....9pm....from INSIDE our houses. INSIDE.
— Vir Das (@thevirdas) April 3, 2020
AGAIN....INSIDE.
THE SIDE THAT is IN.
THERES AN IN, THERES A SIDE, AND WHEN THEY COME TOGETHER...INSIDE.
He said it thrice.
IN! Like IN...Dia.
.
INSIDE
.
.
IN
.
.
INDOORS
.
.
ANDAR
.
.
INSIDE
.
.
OK BYE.
उन्होंने कहा कि उस प्रकाश में, उस रोशनी में, उस उजाले में, हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासी, एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं. वहीं चेतन भगत ने दो इमोजी बनाकर इस पर अपना रिएक्शन दिया है. तो वहीं बॉलीवुड एक्टर वीर दास ने कहा है कि जो कुछ भी हो जाए हमें घर में रहना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं