
Neeraj Vora - The writer n director of Phir Hera Pheri n many hit films is no more ...Aum Shanti .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) December 14, 2017
Writer,Director,Actor,Producer Neeraj Vora was on ventilator from last 4 days & expired due to multi organ failure. The Creamation will be held today at 3 pm today at the Santa Cruz west. Creamation Ground. pic.twitter.com/foTbX0o9xP
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 14, 2017
Shocked & saddened to hear of the demise of #Neerajvora ji! Had cast me for Golmaal 1 & directed me in the unreleased Run Bhola Run! RIP sir
— Tusshar (@TusshKapoor) December 14, 2017
The man who spread smiles, Neeraj Vora, has passed away... Was associated with theatre, wrote several interesting films, was a wonderful actor... Had directed #Khiladi420 and #PhirHeraPheri... RIP #NeerajVora.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 14, 2017
इन फिल्मों से जुड़े...#neerajvora one of India's finest humorist screenwriter is no more. he was a friend, relative and also the writer of my first KHDBB- R.I.P.
— rahul dholakia (@rahuldholakia) December 14, 2017
नीरज वोरा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सपोर्टिंग अभिनेता फिल्म होली (1984) के जरिए की थी. आमिर खान स्टारर 'रंगीला' की कहानी लिख उन्होंने बॉलीवुड में नया मुकाम पाया. अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म खिलाड़ी 420 (2000) से नीरज निर्देशन के क्षेत्र में उतरे. उन्होंने वेलकम बैक (2015), बोल बच्चन (2012), खट्टा-मीठा (2010) समेत कई फिल्मों में अभिनय किया.
बीमारी ने ले ली जान...
नीरज पिछले एक साल से काफी बीमार चल रहे थे. पिछले साल अक्टूबर में उन्हें हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था. उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पलात में फर्ती किया गया था. कोमा के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. ऐसे समय में उनके करीबी दोस्त फिरोज नाडियाडवाला उनका सहारा बने थे और उनकी पूरी जिम्मेदारी उठाई थी. फिरोज ने अपने जुहू वाले घर 'बरकत विला' के एक कमरे को नीरज के लिए आईसीयू में बदल दिया था. मार्च 2017 के बाद नीरज के लिए यहां 24 घंटे एक नर्स, वॉर्ड ब्वॉय और कुक उनकी सेवा में लगे थे. डॉक्टर्स यहां आकर उनका इलाज करते थे. बीच में एक दो बार उनकी तबीयत में सुधार भी आया, लेकिन पूरी तरह से नीरज ठीक न हो पाए. बीमारी की वजह से पिछले 4 दिनों से वह वेंटिलेटर में थे, आज सुबह मल्टी ऑरगन फेलियर की वजह से उनका निधन हो गया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं