बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. एक्टर लगातार लॉकडाउन (Lockdown) में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहे हैं. ट्विटर के जरिए भी लोग सोनू सूद से मदद की गुहार लगा रहे हैं. सोनू सूद केवल मुंबई में ही नहीं बल्कि देश में फंसे हर जगह को लोगों को अपने घर पहुंचा रहे हैं. अब हाल ही में जब एक ट्विटर यूजर ने एक्टर से मदद की गुहार लगाई, तो एक्टर ने भी इसका जवाब दे दिया. दरअसल, लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग असम में फंस गए, इस दौरान एक यूजर ने सोनू (Sonu Sood Twitter) से उन्हें उनके घर पहुंचाने के लिए मदद की गुहार लगाई.
Please stay there. Sending someone now to take care of you guys. Some one will pick u up and also have organised stay for all of you. Time to meet your families. God bless घर वालों से मिलने का समय आ गया है दोस्त। https://t.co/4PIfVgObzX
— sonu sood (@SonuSood) June 8, 2020
शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सोनू सर हम लोग असम के गरिबाल्दी में हैं, कृप्या हमें घर भेजें." ट्वीट करते हुए शख्स ने एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में बहुत से लोग सड़क पर बैठे नजर आ रहे हैं. सबने अपने मुंह पर मास्क भी लगा रखा है. सोनू सूद (Sonu Sood) ने शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "कृप्या वहीं रहे, किसी को तुम लोगों की देखभाल करने के लिए भेज रहा हूं. कोई तुम्हें पिक करेगा और तुम्हारे रहने का इंतजाम भी करेगा."
सोनू सूद (Sonu Sood) ने आगे लिखा, "अपने परिवार से मिलने का समय आ गया है. गॉड ब्लेस." सोनू सूद का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें, हाल ही में एक्टर ने 173 प्रवासी मजदूरों को एयर लिफ्ट के जरिए उनके घर भेजा था. लोगों की मदद के लिए एक्टर बस सर्विस के अलावा, ट्रेन और हवाईजहाज का भी इंतजाम कर रहे हैं. सोनू सूद की इस दरियादिली को देखकर हर कोई उनकी सराहना कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं