
70 और 80 के दशक की खूबसूरत अदाकाराओं का जब नाम आता है तो परवीन बाबी नंबर वन पर होती हैं, जिन्होंने अपने काम से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय बनी रही.एक्ट्रेस का नाम महेश भट्ट, कबीर बेदी और डैनी डेंजोंगप्पा से जोड़ा गया. लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की. लेकिन फिल्म मेकर महेश भट्ट ने हाल ही में शॉकिंग खुलासा किया है, जिनके साथ एक्ट्रेस के अफेयर की चर्चा हुई थी. उन्होने कहा है कि परवीन बाबी शादीशुदा थीं और उनके पति पाकिस्तान चले गए थे.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एक समय था जब परवीन बाबी मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं. उससे पहले वह प्रोड्यूसर और डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन डायरेक्टर ने किरण भट्ट से शादी कर ली. इसी बीच हाल ही में बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने परवीन बाबी को लेकर बड़ी बातें बताईं और अपने अफेयर के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे उसकी शादी के बारे में बाद में पता चला. जब हम पहले से ही रिलेशनशिप में थे. उसकी मां अक्सर जूनागढ़ आती थी. तब वह इस बारे में बात करती थी. एक बार उन्होंने चर्चा की कि उसकी शादी हुई थी. लेकिन वह आदमी पाकिस्तान चला गया.'
आगे उन्होंने कहा, ‘मैं कई सालों के बाद कारा फिल्म फेस्टिवल के लिए पाकिस्तान गया था. तब एक आदमी मुझसे मिलना चाहता था. बाद में मुझे पता चला कि वह खुद को परवीन बॉबी का पति बता रहा था. लेकिन मैं उससे नहीं मिला. मुझे लगा कि वह मुझसे क्यों मिले. मैं ऐसा आदमी नहीं हूं जो किसी के लिए अपने दरवाजे बंद कर दे.'
बता दें, महेश भट्ट से परवीन बाबी की मुलाकात 1977 में हुई थी. जब वह अपने करियर के पीक पर थीं. हालांकि तब डायरेक्टर शादीशुदा थे और उनकी पत्नी किरण भट्ट थी. जबकि परवीन बाबी का कबीर बेदी के साथ ब्रेकअप हुआ था. दोनों का रिश्ता 3 साल तक चला. जबकि परवीन बाबी का निधन 2005 में हो गया था. वर्कफ्रंट की बात करें ते परवीन बाबी ने दीवार, अमर अकबर एंथनी, द बर्निंग ट्रेन और शान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं