विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2022

देश की सुरक्षा के लिए परिणीति चोपड़ा ने सीखी इज़रायली मार्शल आर्ट, 3 महीने तक एक्ट्रेस का रहा ऐसा हाल

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा जल्द फिल्म कोड नेम तिरंगा में नजर आने वाली हैं. पहली वह बड़े पर्दे एक्शन करती दिखाई देंगे. अपनी इस फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को एक्शन सीन करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है.

देश की सुरक्षा के लिए परिणीति चोपड़ा ने सीखी इज़रायली मार्शल आर्ट, 3 महीने तक एक्ट्रेस का रहा ऐसा हाल
देश की सुरक्षा के लिए परिणीति चोपड़ा ने सीखी इज़रायली मार्शल आर्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा जल्द फिल्म कोड नेम तिरंगा में नजर आने वाली हैं. पहली वह बड़े पर्दे एक्शन करती दिखाई देंगे. अपनी इस फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को एक्शन सीन करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. अभिनेत्री को फिल्म कोड नेम तिरंगा में एक शानदार एजेंट के तौर पर अपनी भूमिका को सही तरीके से निभाने के लिए तीन महीने के लिए इज़रायली मार्शल आर्ट, क्राव मागा से सीखनी पड़ी. इज़राइल की फ़ौजों के लिए विकसित की गई, क्राव मागा आइकिडो, जूडो, कराटे, और मुक्केबाज़ी और कुश्ती में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीकों को मिलाकर तैयार किया गया है!

परिणीति कहती हैं, 'किसी भी एजेंट की प्रमुख एक्शन तकनीकों में से एक होती है हाथ से मुकाबला करना, इसलिए मैंने अपने एक्शन के दृश्यों को सही ढंग से करने के लिए मार्शल आर्ट के एक रूप, क्राव मागा को पूरे 3 महीने तक सीखा. शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत मेहनत करवाने वाला यह मार्शल आर्ट का एक रूप है क्योंकि इसमें न केवल हाथ-पैर चलाने होते हैं बल्कि आसपास के माहौल के बारे में बहुत ज़्यादा मानसिक जानकारी की भी ज़रूरत होती है, जो किसी भी एजेंट को किसी मिशन पर करने की ज़रूरत होती है'.

उन्होंने बताया, "मेरे ज़्यादातर मार-धाड़ के सीन उन मर्दों और साथी अदाकार, शरद केलकर के खिलाफ थे जो मुझसे काफी लंबे थे जैसे कि स्टंट मैन होते हैं और कभी-कभी फाइट सीक्वेंस के लिए उन्हें अपने पूरे शरीर का ज़ोर लगाकर लड़ना पड़ता था. ज़्यादातर दिनों के ख़त्म होने पर मेरे पूरे शरीर पर चोट और छिलने के निशान थे और अगले दिन ज़्यादातर मेकअप की ज़रूरत मेरे चेहरे पर नहीं बल्कि मेरी चोटों को ढंकने के लिए पड़ती थी. जिस तरह से लोग ट्रेलर में मेरे एक्शन शॉट्स को पसंद कर रहे हैं, उससे मैं बेहद खुश हूं और यह मेरे जैसे किसी इंसान के लिए बहुत बड़ी बात है जिसने पहले कभी एक्शन वाली भूमिका नहीं निभाई है.' कोड नेम तिरंगा में परिणीति के साथ हार्डी संधू भी हैं और यह 14 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' में दिखाई गई है 1000 साल पुराने चोल साम्राज्य की भव्यता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com