विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2022

'बिजली' सॉन्ग की शूटिंग के वक्त Harrdy Sandhu के साथ हुआ कुछ ऐसा, छूट गई Palak Tiwari की भी हंसी

इन दिनों सोशल मीडिया पर हार्डी संधू का 'बिजली बिजली' सॉन्ग तेजी से ट्रेंड हो रहा है. सेलेब्स से लेकर आम लोगों तक हर कोई इस गाने पर थिरकता हुआ नजर आ रहा है. यही वो सॉन्ग है जिसके जरिये टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी रातों-रात पॉपुलर हो गईं.

'बिजली' सॉन्ग की शूटिंग के वक्त Harrdy Sandhu के साथ हुआ कुछ ऐसा, छूट गई Palak Tiwari की भी हंसी
शूटिंग के दौरान हार्डी संधू के साथ हुआ कुछ ऐसा हंसने लगीं पलक तिवारी
नई दिल्ली:

इन दिनों सोशल मीडिया पर हार्डी संधू का 'बिजली बिजली' सॉन्ग तेजी से ट्रेंड हो रहा है. सेलेब्स से लेकर आम लोगों तक हर कोई इस गाने पर थिरकता हुआ नजर आ रहा है. यही वो सॉन्ग है जिसके जरिये टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी रातों-रात पॉपुलर हो गईं. पलक तिवारी और हार्डी संधू का ये गाना जबरदस्त हिट रहा है. पर क्या आप जानते हैं कि इस गाने की शूटिंग के दौरान एक ऐसा ब्लंडर भी हुआ था जिसे देखकर आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. सॉन्ग के बीच हुए इस मजेदार वाकये का वीडियो खुद सोशल मीडिया पर हार्डी संधू ने शेयर किया है जो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है.

'बिजली बिजली' सॉन्ग की शूटिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा 

हार्डी संधू ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर ये लेटेस्ट  वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हार्डी ने खुद को एक ओवरसाइज़्ड ट्रैक सूट में स्टाइल किया हुआ है.  इस वीडियो के उस हिस्से को देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे जहां हुक स्टेप करते वक्त हार्डी संधू की पैंट फिसलती हुई दिखाई दे रही है. हार्डी फिर उसे पकड़ने की कोशिश करते हुए देखे जा सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि इतना सब होने के बाद भी हार्डी संधू शर्माए नहीं बल्कि पूरी मस्ती के साथ  अपना डांस जारी रखते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ ही देर में उनके फिसली हुई पैंट पर सबकी नजर पड़ती है और वहां मौजूद सभी लोग जोर जोर से ठहाके लगाने लगते हैं. उनके बगल में डांस कर रही पलक तिवारी भी ये देख कर चौक जाती हैं.

पलक तिवारी ने कहा, 'मैं इसे कैसे भूल सकती हूं'

हार्डी संधू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'ये भी हुआ था'. हार्डी संधू के इस पोस्ट को देखकर सबसे पहला कमेंट खुद पलक तिवारी ने किया और लिखा कि, 'मैं इसे कैसे भूल सकती हूं' और हंसने वाली स्माइली पोस्ट की. वहीं इस डांस वीडियो पर फैंस के भी जबरदस्त और फनी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'थैंक गॉड की ठंड थी'. दरअसल हार्डी संधू ने इस ट्रैकसूट के नीचे भी ब्लैक कलर का एक लोवर पहन रखा था. वहीं एक फैन ने लिखा, 'सो फनी'. इसके अलावा एक और फैन ने  रिएक्शन देते हुए लिखा, 'पाजी इज्जत का तो फालूदा बन गया'.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hardy Sandhu, Bijlee Bijlee Song, हार्डी संधू, Palak Tiwari, Harrdy Sandhu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com