
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira khan) बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुकी हैं और शाहरुख खान के साथ 'रईस' फिल्म में दिखी थीं. माहिरा खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी लाइफ से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. माहिरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प फोटो डाली है, लेकिन इस फोटो से ज्यादा दिलचस्प इसका कैप्शन है. माहिरा खान ने इंस्टाग्राम (Mahira khan Instagram) पर अपनी फोटो पोस्ट की है, जिसको उन्होंने एडजस्ट नहीं किया है, और इस वजह से इंस्टाग्राम पर सही नहीं दिख रही है. पहली नजर में यह एक गलती लग सकती है लेकिन माहिरा खान के कैप्शन ने साफ कर दिया है कि ऐसा उन्होने सोच-समझकर किया है.
माहिरा खान (Mahira khan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'किसी ने मुझसे फोटो को एडजस्ट करने के लिए कहा...भाई हम नहीं होते एडजस्ट.' इस तरह माहिरा खान ने साफ कह दिया है कि उनका फोटो एडजस्ट करने का कोई इरादा नहीं है. वैसे माहिरा खान की इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है और इसे 50 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है. हाल ही में माहिरा खान मेक्सिको में छुट्टियां मनाती नजर आई थीं और उन्होंने अपनी बीच फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. माहिरा खान की इन फोटो को फैन्स ने खूब पसंद किया था.
कृष्णा श्रॉफ को टाइगर श्रॉफ ने बोला 'ब्रो', तो बहन ने यूं दिया करारा जवाब...देखें Photo
पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira khan) का जन्म 21 दिसंबर, 1984 को कराची में हुआ था. उनके पिता हफीज खान दिल्ली में जन्मे थे, जो देश के विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए थे. माहिरा 17 साल की उम्र में हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका के कैलिफोर्निया चली गईं. उन्होंने कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में इंग्लिश लिटरेचर करने के लिए एडमिशन लिया, लेकिन एक साल बाद ही एक्ट्रेस बनने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी. बताया जाता है कि अमेरिका में पढ़ाई के दौरान उन्होंने बतौर वेट्रेस एक रेस्तरां में पार्ट टाइम जॉब भी की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं