Holi 2019: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) ने हिंदू समुदाय को होली मुबारक (Holi Festival) कहा तो इसका रिएक्शन बॉलीवुड से आया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आज अपने ट्विटर एकाउंट पर होली (Holi 2019) की बधाई दी और सबके लिए खुशियों भरी और शांतिपूर्ण होली की दुआ की. लेकिन बॉलीवुड से इसे लेकर जबरदस्त रिएक्शन आया है. 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) अकसर पाकिस्तान के मसलों पर मुखर रहते हैं और उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) के होली मुबारक (Holi Mubarak) के इस ट्वीट पर कड़ा रिएक्शन दिया है. अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने पाकिस्तान को खून की होली खेलने से बाज आने के लिए कहा है.
Stop playing Holi with blood of our soldiers on your hands and then wish us. #PulwamaAttack. https://t.co/tqmBO1uP8Y
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 20, 2019
बॉलीवुड एक्टर का 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन पर निशाना, लिखा- देश को जरूरत थी राजीव गांधी की तरह...
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) ने होली (Holi 2019) के मौके पर एक ट्वीट आज सुबह किया था. इमरान खान ने इस ट्वीट में लिखा थाः 'हमारे हिंदू समुदाय को रंगों के त्योहार होली की मुबारकबाद. उनके लिए होली खुशियों और शांति से भरी रहे.' इस तरह पीएम इमरान खान ने हिंदू समुदाय को होली की बधाई दी थी. इमरान खान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इस पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने अपना रिएक्शन भी दिया.
Wishing our Hindu community a very happy and peaceful Holi, the festival of colours.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 20, 2019
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) के होली (Holi 2019) पर इस ट्वीट को लेकर अशोक पंडित ने Twitter पर लिखाः 'पहले हमारे सैनिकों के खून से होली खेलना बंद करो और उसके बाद मुबारक बाद दो. पुलवामा हमला.' इस तरह अशोक पंडित ने पुलवामा हमले को लेकर इमरान खान पर गुस्सा निकाला. वैसे भी अशोक पंडित सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और सामाजिक सरोकारों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं