
पाकिस्तानी एक्ट्रेस अरमीना खान
नई दिल्ली:
पाकिस्तानी अदाकारा अरमीना खान की अगली फिल्म 'शेरदिल' का टीजर रिलीज हो गया है. अरमीना ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इस टीजर को रिलीज किया है. फिल्म 1965 पर आधारित है और इसमें वायु सेना की कहानी दिखाई जा रही है. हालांकि फिल्म का प्लॉट अभी तक बताया नहीं गया है लेकिन टीजर में यह बात साफ कर दी गई है कि फिल्म में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक का धमाल रहेगा. फिल्म में उन्के साथ मिकाल जुल्फिकार भी हैं. फिल्म की कहानी एयरफोर्स पर आधारित है. अरमीना खान ने ट्वीट किया हैः 'शेरदिल का फर्स्ट लुक...'
अरमीना खान पाकिस्तानी-कैनेडियन मूल की हैं. वे टीवी से लेकर मॉडलिंग तक की दुनिया में छा चुकी हैं. यही नहीं, पाकिस्तान में टेलीविजन पर हाथ आजमाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म में भी जलवा दिखाया है. हालांकि उनकी बॉलीवुड फिल्म चल नहीं सकी थी. अरमीना ने 2013 में बॉलीवुज फिल्म 'हफ्फ! इट्स टू मच' में काम किया था लेकिन फिल्म कामयाबी हासिल नहीं कर सकीी थी.
Salman Khan ने कर लिया है तय, Bigg Boss 11 के बाद कुछ ऐसा करेंगे Arshi Khan के साथ
Badshah के 'करे जा' ने मचाई धूम, 24 घंटे में देख चुके हैं एक करोड़ लोग, लिरिक्स सुनकर कह पड़ेंगे OMG!
अरमीना खान पाकिस्तान की पहली एक्ट्रेस हैं जो 2013 में कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट तक पहुंचीं. वहां अरमीना ने बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से भी मुलाकात की थी और इसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Posting the first look here too :) #Sherdil @mikaalzulfiqar #Airforce #NKpictures pic.twitter.com/pGztENNwzG
— Armeena Khan (@ArmeenaRK) January 8, 2018
अरमीना खान पाकिस्तानी-कैनेडियन मूल की हैं. वे टीवी से लेकर मॉडलिंग तक की दुनिया में छा चुकी हैं. यही नहीं, पाकिस्तान में टेलीविजन पर हाथ आजमाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म में भी जलवा दिखाया है. हालांकि उनकी बॉलीवुड फिल्म चल नहीं सकी थी. अरमीना ने 2013 में बॉलीवुज फिल्म 'हफ्फ! इट्स टू मच' में काम किया था लेकिन फिल्म कामयाबी हासिल नहीं कर सकीी थी.
Salman Khan ने कर लिया है तय, Bigg Boss 11 के बाद कुछ ऐसा करेंगे Arshi Khan के साथ
Badshah के 'करे जा' ने मचाई धूम, 24 घंटे में देख चुके हैं एक करोड़ लोग, लिरिक्स सुनकर कह पड़ेंगे OMG!
अरमीना खान पाकिस्तान की पहली एक्ट्रेस हैं जो 2013 में कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट तक पहुंचीं. वहां अरमीना ने बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से भी मुलाकात की थी और इसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं