विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2018

अलाउद्दीन खिलजी बनने के बाद अब रणवीर सिंह पहनेंगे वर्दी, बताई 'Simmba' साइन करने की असली वजह

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'सिंबा' में नजर आने को तैयार रणवीर सिंह ने कहा कि वह काफी समय से मसाला फिल्म करना चाहते थे. 

अलाउद्दीन खिलजी बनने के बाद अब रणवीर सिंह पहनेंगे वर्दी, बताई 'Simmba' साइन करने की असली वजह
'पद्मावत' के बाद 'गली ब्वॉय' और 'सिंबा' में दिखेंगे रणवीर सिंह.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की अब तक की सबसे सफल फिल्म बनकर उभरी हैं. अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाकर तारीफें बटोर रहे रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्मों में एकदम हटके अंदाज में नजर आएंगे. फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'सिंबा' में पुलिस ऑसिफर का किरदार निभाने को तैयार रणवीर सिंह ने कहा कि वह काफी समय से मसाला फिल्म करना चाहते थे. 

 'पद्मावत' से चमकी शाहिद-रणवीर की किस्मत, जानें अब तक की कमाई...
 
 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर ने कहा, "'गली ब्वॉय' के बाद, मैं रोहित शेट्टी के साथ हूं. यह पूरी तरह मसाला एंटरटेनर है. यह ऐसी फिल्म है, जिसका काफी समय से हिस्सा बनना चाहता था. इसमें सब कुछ है- एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस, गाने. वे सभी अच्छी चीजें जो रोहित शेट्टी की फिल्म में होती हैं."

रणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म 'गली ब्वॉय' में एक्टिंग करने के पीछे क्या है वजह?
 
 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

दीपिका पादुकोण ने रिलेशनशिप के सवाल पर दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा

रणवीर 'सिंबा' को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें वह एक पुलिसकर्मी संग्राम भलेराव की भूमिका में दिखेंगे. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अपने काम में ईमानदार हूं और मुझे रोहित शेट्टी के साथ काम करने का गौरव मिला. मैं इसे लेकर उत्साहित हूं. मैं इस तरह की फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं. इस तरह की फिल्में बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचती हैं."

1983 विश्वकप पर बन रही फिल्म में होंगे रणवीर सिंह, आ गई रिलीज होने की डेट

करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म इस साल 28 दिसम्बर को रिलीज होगी. यह पहली बार है जब रणवीर सिंह, करण जौहर और रोहित शेट्टी साथ काम कर रहे हैं.

VIDEO: दीपिका पादुकोण से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com