विज्ञापन

पाताल लोक के नए सीजन में समय रैना, रिंकू सिंह, फरीदा जलाल क्यों इंस्पेक्टर हाथी को दे रहे चेतावनी? देखें VIDEO 

'पाताल लोक' के अगले पार्ट का इंतजार बढ़ गया है. हाथी राम ने नागालैंड जाने का जो कदम उठाया है, उसने पूरे देश में एक नई हलचल पैदा कर दी है. इस बार इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी को समय रैना, फरीदा जलाल, और रिंकू सिंह जैसे किरदारों से चेतावनी मिल रही है.

पाताल लोक के नए सीजन में समय रैना, रिंकू सिंह, फरीदा जलाल क्यों इंस्पेक्टर हाथी को दे रहे चेतावनी? देखें VIDEO 
पाताल लोक के नए सीन में दिखे समय रैना, रिंकू सिंह
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज 'पाताल लोक' के अगले पार्ट का इंतजार बढ़ गया है. हाथी राम चौधरी ने नागालैंड जाने का जो कदम उठाया है, उसने पूरे देश में एक नई हलचल पैदा कर दी है. इस बार इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी को समय रैना, फरीदा जलाल, और रिंकू सिंह जैसे किरदारों से चेतावनी मिल रही है. ये किरदार अपनी छुपी हुई कहानियों और गहरे राजों के जरिए हाथी राम के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं. हर चेतावनी के पीछे एक गूढ़ संकेत छिपा है, जो इंस्पेक्टर को अपराध की इस नई दुनिया में और गहराई तक ले जाता है. क्या हाथी राम इन रहस्यों का पर्दाफाश कर पाएंगे, या फिर ये चेतावनियां उनके रास्ते को और भी मुश्किल बना देंगी? इसका खुलासा नए सीजन में होगा.

पाताल लोक के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए, पॉपुलर कॉमेडियन समय रैना ने कहा, "ये शो तो बिल्कुल एपिक है! पहले सीजन की खासियत उसकी हंसी-मज़ाक और ऐसे डायलॉग्स थे जो मिम्स बन गए और अपना खुद का फैनबेस बना लिया. ये एक ऐसा शो है जो आज के पॉप कल्चर से गहरा जुड़ाव रखता है और इम्पैक्ट छोड़ता है. पॉपुलर क्राइम थ्रिलर फ्रेंचाइज के साथ और हाथीराम के आइकॉनिक किरदार के साथ काम करना मेरे लिए एक तुरंत हां था".

सीरीज की ओरिजिनलिटी के बारे में बात करते हुए फरीदा जलाल ने कहा, "मेरे पांच दशकों के फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान, मैंने अनगिनत बदलाव देखे हैं- कहानी, सिनेमेटोग्राफी, लॉन्ग-फॉर्मेट शोज़ और नए एंटरटेनमेंट मीडियम्स में. फिर भी, कुछ ही प्रोजेक्ट्स हैं जो पाताल लोक की तरह सटीकता और असलीपन से बने होते हैं. इस टीम ने जो स्क्रीन पर जादू रचा है, वो सच में हैरान करने वाला है, और मुझे खुशी है कि मैं इस सराही गई सीरीज़ से किसी न किसी तरीके से जुड़ी हुई हूं".

पाताल लोक सीजन 2 में हाथीराम चौधरी को एक बिलकुल नए रास्ते पर डाल दिया गया है, जहां उसकी सहनशक्ति और इंसानियत को पहले से कहीं ज्यादा टेस्ट किया जाता है. जैसे-जैसे वो खतरनाक अपराधियों और अपनी खुद की पर्सनल समस्याओं का सामना करता है, कर्तव्य और जुनून के बीच की सीमाएं मिटने लगती हैं, और उसे अपनी सबसे बड़े डर का सामना करना पड़ता है. इस थ्रिलर को अविनाश अरुण धवरे ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसे क्लीन स्लेट फिल्म्स और युनोइया फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. सुधीप शर्मा ने न सिर्फ इसकी कहानी लिखी है, बल्कि इसे क्रिएट भी किया है और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं.

नया सीजन अपने पसंदीदा लीड कास्ट के साथ लौटकर आ रहा है, जिसमें जयदीप अहलावत, ईश्वक सिंह, और गुल पनाग शामिल हैं. इसके साथ ही नए कास्ट मेंबर्स, जैसे तिलोतमा शोम, नागेश कुकुनूर, और जाह्नु बरुआ भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. पाताल लोक सीजन 2 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर भारत में और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव तौर पर रिलीज़ होने जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com