विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2024

ना अमिताभ बच्चन ना राज कपूर.... बॉलीवुड में सबसे ज्यादा काम कर चुके हैं ये एक्टर, क्या आप जानते हैं कौन हैं ये

ये स्टार ब्लैक एंड व्हाइट के दौर में खासे एक्टिव रहे और खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर गए. गिनीज बुक में दर्ज उनके नाम के रिकॉर्ड को अब तक तोड़ा नहीं जा सका है.

ना अमिताभ बच्चन ना राज कपूर.... बॉलीवुड में सबसे ज्यादा काम कर चुके हैं ये एक्टर, क्या आप जानते हैं कौन हैं ये
ये हैं बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में रोमांस में अव्वल सितारे का नाम आता है तो शाहरुख खान की याद आती है. स्टाइल की बात हो तो सलमान खान की मिसाल दी जाती है. और, अगर हर साल सबसे ज्यादा फिल्में करने की बात हो तो अक्षय कुमार का कोई मुकाबला नहीं है. ये सितारे इतना सालों से एक्टिव हैं और अपने काम में धुरंधर भी हैं. इसके बावजूद गुजश्ता दौर को एक स्टार का रिकॉर्ड आज तक नहीं तोड़ पाए. ये स्टार ब्लैक एंड व्हाइट के दौर में खासे एक्टिव रहे और खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर गए. गिनीज बुक में दर्ज उनके नाम के रिकॉर्ड को अब तक तोड़ा नहीं जा सका है. ये एक्टर हैं पी जयराज

दर्ज है ये रिकॉर्ड

कोई भी एक्टर फिल्म इंड्स्ट्री में कितने साल काम कर सकता है. दस साल, बीस साल,  तीस साल या ज्यादा से ज्यादा चालीस साल. लेकिन पी जयराज पूरे सत्तर साल फिल्म इंड्स्ट्री में एक्टिव रहे. पी जयराज को बहुत से लोग पैदी जयराज के नाम से भी जानते हैं. जिन्होंने सत्तर साल इस इंड्स्ट्री में गुजारते हुए पूरी तीन सौ फिल्मों में काम किया. वो कई फिल्मों में लीड रोल में रहे तो कई फिल्मों में कैरेक्टर रोल में भी दिखाई दिए. फिल्मी पर्दे पर उन्होंने साल 1929 से काम शुरु किया था. एक लीड एक्टर से ज्यादा उनकी पहचान उनके कैरेक्टर रोल की वजह से ज्यादा बनी. लंबे समय तक फिल्मों में एक्टिव रहने के लिए उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ.

दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजे गए

एक्टिंग की दुनिया में इस महान रिकॉर्ड को कायम करने के लिए उन्हें साल 1980 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड भी दिया गया. पी जयराज ने करीब 11 साइलेंट फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वो पर्दे पर अमर सिंह राठौर, पृथ्वी राज चौहान, महाराणा प्रताप बनकर भी उतरे. शाहजहां और टीपू सुल्तान में भी उन्हें खूब पसंद किया गया. अब उनकी फिल्मी विरासत को उनके नाती राजन शाही  आगे बढ़ा रहे हैं. जो टीवी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com