विज्ञापन

Ott Release This Week: इस हफ्ते होगा जबरदस्त धमाल, ये फिल्म और वेब सीरीज देंगी एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज

Ott Release This Week: आप जिस भी जोनर के दर्शक हैं, इस बार ओटीटी आपको निराश करने वाला नहीं है. क्योंकि ओटीटी पर आपके लिए ऐसी पेशकश आ रही हैं जो थ्रिलिंग भी हैं, रोमांटिक भी हैं, इमोशनल भी हैं.

Ott Release This Week: इस हफ्ते होगा जबरदस्त धमाल, ये फिल्म और वेब सीरीज देंगी एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज
ओटीटी पर इस हफ्ते होगा जबरदस्त धमाल, मिलेगा एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज
नई दिल्ली:

Ott Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर क्या देखें, इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिला है तो ये खबर बिलकुल आपके ही लिए हैं. आप विदेशी फिल्में या वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं या फिर साउथ इंडियन कॉन्टेंट के शौकीन हैं. आप जिस भी जोनर के दर्शक हैं, इस बार ओटीटी आपको निराश करने वाला नहीं है. क्योंकि ओटीटी पर आपके लिए ऐसी पेशकश आ रही हैं जो थ्रिलिंग भी हैं, रोमांटिक भी हैं, इमोशनल भी हैं. जरूरत पड़ने पर आपको हंसाएंगी भी और डराने में भी पीछे नहीं रहेंगी. तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर अब कब, कहां और क्या खास देख सकते हैं. 

फियर स्ट्रीट: प्रोम क्वीन
फियर स्ट्रीट सिरीज एक बार फिर अपने खास अंदाज़ में लौट आई है. इस बार कहानी साल 1988 में सेट की गई है. कहानी शैडीसाइड हाई स्कूल की है. इस स्टोरी में लॉरी ग्रेंजर हैं, जो एक प्रोम क्वीन की एक अनएक्सपेक्टेड पार्टिसिपेंट बनती है. उसकी एंट्री स्कूल की पॉपुलर लड़कियों को चौंका देती है. फिर धीरे-धीरे उनकी कॉम्पिटीटर गायब होने लगती हैं और एक नकाबपोश हत्यारा पार्टी में दस्तक देता है.
कहां देखें: नेटफ़्लिक्स
रिलीज की तारीख: 23 मई 2025

हंट
साल 2024 में रिलीज हुई हंट अब ओटीटी पर आ रही है. इसका डायरेक्शन किया है शाजी कैलास ने और इसे लिखा है निखिल आनंद ने. इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं भवना, रेंजी पनिक्कर, और चंदू नाथ.
कहां देखें: मनोरमा मैक्स
रिलीज की तारीख: 23 मई 2025

सूमो
कहानी में चेन्नई के बीच पर एक सूमो पहलवान बहकर आता है, तो कुछ स्थानीय लोग उसे जापान वापस भेजने के लिए मज़ेदार सफर पर निकल पड़ते हैं. इस बीच उसके चैंपियन बनने के सपने और भूला हुआ अतीत उसके सामने से फिर गुजरता है.
कहां देखें: टेंटकोट्टा
रिलीज की तारीख: 23 मई 2025

एयर फोर्स एलीट: थंडरबर्ड्स
यह डॉक्यूमेंट्री एयर फ़ोर्स थंडरबर्ड्स की है, जो वायुसेना के सबसे विशेष पायलटों की टीम है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे ये पायलट हाई लेवल की ट्रेनिंग के दौरान साहस, विश्वास और कुशलता का प्रदर्शन करते हैं.
कहां देखें: नेटफ़्लिक्स
रिलीज की तारीख: 23 मई 2025

एफ़-1: द अकैडमी
इस डॉक्यूमेंट्री में दुनिया की 15 बेस्ट महिला रेस ड्राइवरों को दिखाया गया है. जो एफ़-1 अकैडमी के कठिन ट्रैकों पर दौड़ लगाती हैं. इसमें तेज रफ्तार रेसिंग के थ्रिल के साथ साथ उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े मुद्दे भी शामिल हैं.
कहां देखें: नेटफ़्लिक्स
रिलीज की तारीख: 28 मई 2025

अभिलाषम्
अभिलाषम् की कहानी दो बचपन के दोस्तों- अभिलाष और शेरिन की है. समय और अनकहे जज़्बातों की दूरी के बाद जब वो अपने शहर में दोबारा मिलते हैं, तो अभिलाष को लगता है कि उसे एक और मौका मिला है. लेकिन उनका गुजरा हुआ कल, उनके आज पर भारी पड़ने लगता है.
कहा देखें: प्राइम वीडियो
रिलीज की तारीख: 23 मई 2025

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com