विज्ञापन

सिनेमाघरों में नहीं है कुछ खास तो ओटीटी पर देख डाले ये 8 फिल्में और वेब सीरीज, मिलेगा एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर शानदार और वैरायटी से भरपूर कंटेंट के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने को तैयार है. चाहें आपको स्ट्रगल से भरी कहानियां पसंद हों या आप साइंस फिक्शन और हॉरर का कॉकटेल देखना चाहते हों.

सिनेमाघरों में नहीं है कुछ खास तो ओटीटी पर देख डाले ये 8 फिल्में और वेब सीरीज, मिलेगा एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज
ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

ये सप्ताह (7 अप्रैल 2025 से 13 अप्रैल 2025) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शानदार और वैरायटी से भरपूर कंटेंट के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने को तैयार है. चाहें आपको स्ट्रगल से भरी कहानियां पसंद हों या आप साइंस फिक्शन और हॉरर का कॉकटेल देखना चाहते हों. या, फिर आप पसंद करते हैं ऐतिहासिक फैक्ट्स से जुड़ी कहानियां. आप जिस भी जोनर के दर्शक हैं, इस सप्ताह ओटीटी आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगा. आप इस बार बालवीर की वापसी भी देखेंगे और छावा का साहस भी सराहेंगे. साइंस फिक्शन के दीवानों के लिए 'डॉक्टर हू' आ रहे हैं तो हॉरर प्रेमियों के लिए 'छोरी 2' एक डरावनी सीक्वल लेकर आया है. चलिए जानते हैं, इस बार ओटीटी के पिटारे में आप के लिए क्या क्या है. 

बालवीर सीजन 5 – 7 अप्रैल (Sony LIV )  
बालवीर और उनके पिता के बीच हुए भीषण युद्ध में बालवीर अपनी शक्तियों को खो देता है. लेकिन उसकी यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है. एक नया और खतरनाक दुश्मन उसके सामने आ गया है. जो उसे मिटा देना चाहता है. दुनिया के भविष्य का संतुलन अब बालवीर के हाथों में है, और उसे अपनी सबसे बड़ी चुनौती का सामना भी करना होगा. देव जोशी, अदिति सनवाल और अदा खान इस सीजन में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

ब्लैक मिरर सीजन 7 – 8 अप्रैल (Netflix)  
छह चौंकाने वाले एपिसोड के साथ ‘ब्लैक मिरर' अपने साइंस फिक्शन वाले फ्लेवर के साथ आ रहा है. तकनीक और इमोशन्स के बीच तालमेल बिठाते हुए  ये सीजन 'USS Callister' और 'Bandersnatch' की दुनिया में लौटने वाला है. ‘Common People', ‘Eulogy', और ‘Plaything' जैसे एपिसोड्स दर्शकों को हैरान करने के लिए तैयार हैं. 

छावा – 11 अप्रैल (Netflix)  
शिवाजी सावंत की किताब "छावा" पर आधारित इस फिल्म में संभाजी की वीरता, बलिदान और विश्वासघात की कहानी को पेश किया गया है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद इसे थियेटर्स में खूब पसंद किया गया. अक्षय खन्ना और विक्की कौशल की एक्टिंग भी लोगों को पसंद आई. अब ओटीटी पर इस ऐतिहासिक कहानी को देखने की बारी है. 

 छोरी 2 – 11 अप्रैल (Prime Video)  
पहली फिल्म की घटनाओं के सात साल बाद, साक्षी और उसकी बेटी ईशानी एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इशानी को धूप से एलर्जी है, और उसे हमेशा अंधेरे में रहना होता है. लेकिन एक रात उसकी नींद में एक डरावनी आत्मा घुस जाती है और अगली सुबह वो लापता हो जाती है. साक्षी को अपनी बेटी को बचाने के लिए एक बार फिर उस गांव में लौटना पड़ता है जहां वो कभी वापस न जाने का फैसला कर चुकी थी.

डॉक्टर हू सीजन 2 – 12 अप्रैल (JioHotstar)  
इस सीरीज में अब डॉक्टर हू अंतरिक्ष के रोमांचकारी सफर पर निकलेंगे. उसके बाद धरती पर वापसी करते समय उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ये देखने लायक होगा. 


हैक्स सीजन 4 – 11 अप्रैल (JioHotstar)  
डेबोरा और एवा के बीच की खींचतान एक नए लेवल पर पहुंच जाती है जब वो अपनी लेट-नाइट शो को लॉन्च करने की तैयारी करती हैं. क्या वो हर हालात को फेस करते हुए इतिहास रचने में कामयाब होंगी?

 किंग्स्टन – 13 अप्रैल (ZEE5 )  
1982 में हुई एक घटना से 'थूवतोर' की जलधारा पर एक श्राप लग जाता है. किंग्स्टन और उसके साथी इस अभिशाप को तोड़ने के लिए रहस्यमयी वॉटर सोर्स का रुख करते हैं.  

 द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6 – 11 अप्रैल (JioHotstar)  
लक्ष्मण की रक्षा के लिए हनुमान एक बार फिर अपनी सबसे कठिन यात्रा पर निकलते हैं. समुद्रों को पार कर, पर्वतों को लांघ कर वो संजीवनी बूटी की खोज में लग जाते हैं.  ताकि अपने कर्तव्य को पूरा कर सकें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: