विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2024

Nagendran's Honeymoons in Hindi: एक शख्स, पांच बीवियां, जानें क्यों धोखा करने को मजबूर हुआ नगेंद्रन

Nagendran's Honeymoons in Hindi: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नई वेब सीरीज रिलीज हुई है. जिसमें एक शख्स पांच शादियों का फैसला करता है. लेकिन क्यों यही जानना तो दिलचस्प है?

Nagendran's Honeymoons in Hindi: एक शख्स, पांच बीवियां, जानें क्यों धोखा करने को मजबूर हुआ नगेंद्रन
Nagendran's Honeymoons in Hindi: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई नगेंद्रन्स हनीमून्स
नई दिल्ली:

Nagendran's Honeymoons in Hindi: साउथ की फिल्में ही नहीं वेब सीरीज भी कमाल की होती हैं. इन वेब सीरीज का विषय काफी हटकर होता है और ये बांधकर रख देती है. कुछ ऐसी ही वेब सीरीज आज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज की कहानी जितनी मजेदार है, उतनी ही जोरदार इसकी कास्ट है. ये वेब सीरीज मलयालम की है और इसका नाम है नगेंद्रन्स हनीमून्स. जी हीं, जितनी दिलचस्प इस सीरीज का नाम है, उतनी ही मजेदार इसकी कहानी है. ये कहानी एक शख्स की है जिसकी पांच बीवियां हैं. लेकिन ऐसा वो क्यों करता है और किस वजह से वो पांच लड़कियों को धोखा देता है, यही इस वेब सीरीज का विषय है. दिलचस्प ये है कि वेब सीरीज होने के बाद से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर टॉप ट्रेंडिंग में तीसरे नंबर पर है.

नगेंद्रन्स हनीमून्स ट्रेलर

नगेंद्रन का सपना विदेश जाने का है. अब विदेश जाने है तो इसके लिए पैसे भी चाहिए होगी. अब वो जुगत लगाता है और उसके दिमाग में आइडिया आता है शादी करने का और उसके दहेज से अपने विदेश के ख्वाब को पूरा करने का. इस तरह एक दो नहीं मामला पांच शादी तक पहुंच जाता है. इस तरह कहानी बहुत ही मजेदार है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार की मलयालम वेब सीरीज नगेंद्रन्स हनीमून्स में सूरज वेंजरामूडु, प्रशांत अलेक्जेंडर, कनि कुस्रुती, श्वेता मेनन, ग्रेस एंटनी, कलाभवन शाजॉन्, रेमेश पिशारॉडी लीड रोल में हैं. इस वेब सीरीज का निर्देशन नितिन रेंजी पनिकर ने किया है. इस तरह ये एक मलयालम डार्क कॉमेडी है. नगेंद्रन्स हनीमून्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मलयालम, तमिल, हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, बंगाली और मराठी में देखा जा सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: