
'अक्टूबर' के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में बनिता संधू और वरुण धवन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अभिनेताओं की दुनिया कई बार नकली लगती है: वरुण
"स्टार्स को एक उत्पाद की तरह पेश किया जाता है"
13 अप्रैल को रिलीज होगी 'अक्टूबर'
October Trailer: होटल में मक्खी-मच्छर मारते नजर आए वरुण धवन, उलझी लव-स्टोरी का ट्रेलर रिलीज

बनिता संधू के साथ वरुण धवन.

वरुण धवन, डायरेक्टर शूजीत सरकार और बनिता संधू.
October से डेब्यू कर रहीं नई नवेली एक्ट्रेस को वरुण धवन ने सिखाई ये बात...
वरुण बताते हैं, "अभिनेताओं के बारे में एक बात है जिसे लोग नहीं जानते हैं कि दुनिया कभी कभी बहुत नकली लगने लगती है क्योंकि कोई और आप के लिए कपड़ा लाता है, कोई और आपके बाल ठीक करता है, मेकअप करता है और इसके बाद आपको चमकदार बनाकर एक उत्पाद की तरह कैमरे के सामने पेश किया जाता है."

मीडिया से रूबरू हुए वरुण-बनिता.
देखें, ट्रेलर
सलमान खान के बाद अब वरुण धवन की नजर भी फेस्टिवल रिलीज पर, 2020 की दीवाली की अपने नाम
शूजित सरकार द्वारा निर्देशित 'अक्टूबर' रोनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: PTI और IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं