विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2025

सैफ अली खान ने खरीदा एक और आलीशान घर, भारत नहीं इस देश को बताया सुरक्षित, बोले- वहां रहना अच्छा लगता है

बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान ने हाल में अपने लिए नया घर खरीदा है. ये आलीशान घर भारत में नहीं बल्कि उन्होंने कतर के दोहा में खरीदा है.

सैफ अली खान ने खरीदा एक और आलीशान घर, भारत नहीं इस देश को बताया सुरक्षित, बोले- वहां रहना अच्छा लगता है
सैफ अली खान ने कतर में खरीदा आलिशान घर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने हाल में अपने लिए नया घर खरीदा है. ये आलीशान घर भारत में नहीं बल्कि उन्होंने कतर के दोहा में खरीदा है. हाल में मीडिया से बात करते हुए सैफ अली खान ने खुलासा किया कि उन्होंने कतर की सुंदरता, सुरक्षा और इंडिया के करीब होने के कारण इस घर को खरीदा है, ताकि उनका परिवार यहां जाकर छुट्टियों का मजा ले सके. सैफ ने बताया कि उन्हें इस घर में रहना कितना अच्छा लगा.

सैफ अली खान ने दोहा में द्वीप की संपत्ति खरीदी

उन्होंने कहा, "हॉलिडे होम या सेकंड होम के बारे में सोचिए. कुछ चीजें हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं. एक तो यह कि यह बहुत दूर नहीं है और आसानी से पहुंचा जा सकता है और फिर दूसरी सबसे अहम बात यह है कि यह बहुत सुरक्षित है और वहां रहना बहुत अच्छा लगता है. एक द्वीप के भीतर एक द्वीप की अवधारणा भी बहुत शानदार और सुंदर है, और यह रहने के लिए वास्तव में एक प्यारी जगह है. साथ ही जब आप वहां होते हैं तो आपको जो एहसास होता है."

सैफ ने दोहा में संपत्ति क्यों खरीदी?

एक्टर ने इस संपत्ति को 'घर से दूर घर' कहा. उन्होंने कहा, "मैं वहां कुछ काम करने गया था और मैं किसी चीज की शूटिंग कर रहा था और मैं उस प्रॉपर्टी पर रुका था. मुझे लगा कि यह बहुत बढ़िया है और प्राइवेसी के साथ सिक्योरिटी मिक्सचर मुझे बहुत पसंद आया. फिर, यह फूड और जिस तरह से मेनू को क्यूरेट किया गया था और इस तरह की कई चीज़ें थीं. मेरा मतलब है, संक्षेप में, यह घर से दूर घर जैसा महसूस हुआ, इसलिए यह बहुत आसान था. खास बात यह है कि यह शांतिपूर्ण और एकांत है, अगर आप ऐसी ही चीज की तलाश में हैं." उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार, खासकर अपने बच्चों- तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान को अपनी नई प्रॉपर्टी पर ले जाने के लिए उत्सुक हैं.

सैफ के पास दुनिया भर में कई प्रॉपर्टी हैं

सैफ के पास कई अन्य प्रॉपर्टी भी हैं. वर्तमान में, वह और उनकी पत्नी-एक्ट्रेस करीना कपूर, बेटे तैमूर और जेह सहित उनका परिवार बांद्रा अपार्टमेंट में रहता है. उनके पास अपना पुश्तैनी पटौदी पैलेस भी है. सैफ के पास लंदन और गस्टाड में भी प्रॉपर्टी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com