
बॉलीवुड में अपने धमाकेदार डांस से पहचान बनाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा फतेही के साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) भी नजर आ रहे हैं. नोरा फतेही ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों कलाकारों का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance Video) ने वरुण धवन के साथ वीडियो शेयर कर नए साल पर अपने डांस परफॉर्मेंस की जानकारी फैन्स को दी है.
परिणीति चोपड़ा का Video हुआ वायरल, बर्फ से घिरी पहाड़ियों के बीच झील में यूं तैरती आईं नजर
नोरा फतेही (Nora Fatehi) और वरुण धवन (Varun Dhawan) के इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. जल्द ही दोनों कलाकार फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' (Street Dancer) के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. हाल ही में नोरा फतेही का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो भारी भीड़ में फंस गई थीं और उन्हें किसी तरह वरुण धवन ने बाहर निकाला था. बीते दिनों उनकी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' का नया गाना 'गर्मी' रिलीज हुआ था. इस गाने के वीडियो ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया था.
नोरा फतेही (Nora Fatehi), सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' में नजर आई थीं. इस फिल्म में कैटरीना कैफ ने भी मुख्य निभाई थी. नोरा फतेही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की डांस आधारित फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' (Street Dancer) में भी नजर आएंगी. नोरा फतेही का हाल ही में एक वीडियो सॉन्ग भी रिलीज हुआ था, जिसने खूब धूम मचाई थी. नोरा फतेही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं