ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. उनके इस्तीफे के बाद से ही मध्यप्रदेश में सियासी घमासान जारी है. हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन नजमा आपी (Nazma Aapi) यानी सलोनी गौर (Saloni Gaur) ने एक वीडियो साझा किया है, जिसे बॉलीवुड प्रोड्यूसर संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने भी शेयर किया है. अपने वीडियो में नजमा आपी ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि माना कि कांग्रेस के दिन खराब चल रहे हैं, लेकिन ऐसे बुरे वक्त में कोई छोड़कर जाता है क्या?
कपिल शर्मा शो की भूरी की पूल फोटो हुई वायरल, बोलीं- हम क्या पहनें और क्या नहीं...
She's UNSTOPPABLE. https://t.co/zdDbQVZTp0
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) March 12, 2020
सलोनी गौर यानी नजमा आपी के इस वीडियो पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर संजय गुप्ता ने भी कमेंट किया. उन्होंने नजमा आपी का यह अंदाज देख कहा, "ये नहीं रुकने वाली..." वहीं, नजमा आपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीजेपी में शामिल होने पर कहा, "भाईयों सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन कर ली और शॉल उढ़ाकर उनका स्वागत हुआ. मतलब अब तो शॉल वाली सर्दी रही भी नहीं. लोग दिखा रहे हैं कि सिंधिया ने मिलाया बीजेपी से हाथ. अरे क्यो झूठ बोल रहे हो, कोरोनावायरस चल रहा है, कोई हाथ नहीं मिला रहा. वैसे सिंधिया ने अच्छा नहीं किया, मतलब कांग्रेस के दिन खराब चल रहे हैं, लेकिन ऐसे बुरे वक्त में कोई छोड़कर जाता है. बागबान नहीं देखी क्या?"
नजमा आपी (Nazma Aapi) यानी सलोनी गौर ने अपने वीडियो में आगे कहा, "लोग कह रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) गुस्से में छोड़कर चले गए. भैया कोई नहीं सुनता उनकी बात, लेकिन जहां थे वहीं हैं अभी भी. वैसे मैं भी सोच रही हूं कि MLA ही बन जाऊं, क्या सही मस्त जिंदगी होती है उनकी. रोड ट्रिप हो रही हैं, मस्त रिजॉर्ट में रुक जाओ. फ्री की ट्रिप मिल जाती है, पार्टी बदलने के पैसे अलग." संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) द्वारा साझा किया गया यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
देखें वीडियो
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं