विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2018

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने गैंगस्टर के रोल पर तोड़ी चुप्पी, बताई ये वजह

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वह गैंगस्टर के किरदार को जीवंत इसलिए बना पाते हैं क्योंकि वह ऐसे पात्रों को मानवीय नजरिए से देखते हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने गैंगस्टर के रोल पर तोड़ी चुप्पी, बताई ये वजह
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वह गैंगस्टर के किरदार को जीवंत इसलिए बना पाते हैं क्योंकि वह ऐसे पात्रों को मानवीय नजरिए से देखते हैं. सिद्दीकी को अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में स्थानीय गुंडे फैजल खान की भूमिका से ख्याति मिली. अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में चार बार गैंगस्टर की भूमिका निभाई है जिनमें 'मुन्ना माइकल' और 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' शामिल हैं. उन्होंने इन भूमिकाओं को एक ही तरह से नहीं निभाया. 

'सत्यमेव जयते' का फर्स्ट लुक रिलीज, कुछ इस अंदाज में नजर आए जॉन अब्राहम

सिद्दीकी ने कहा, ''मैंने कभी गैंगस्टर की भूमिका एक ही जैसी मानते हुए नहीं निभाई. मुझे लगता है कि यह एक व्यक्ति की भूमिका है. वह अच्छा या बुरा हो सकता है. कई बार किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व की नकारात्मक बातें ज्यादा नजर आती हैं. मैंने कभी अपनी भूमिकाओं को गैंगस्टर की तरह नहीं माना. मैं मानवीय नजरिए से उन्हें देखता हूं.''

अक्षय की 'गोल्ड' को टक्कर देने आई जॉन अब्राहम-मनोज वाजपेयी की 'सत्यमेव जयते'

44 वर्षीय अभिनेता नवाजुद्दीन नेटफ्लिक्स की ओर्जिनल वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में एक बार फिर नकारात्मक भूमिका में दिखाई देंगे. उन्होंने कहा, ''यह भूमिका अलग है क्योंकि दूसरी भूमिकाओं में इतनी गहराई नहीं थी जितनी इसमें है. फैजल खान में जाहिर तौर पर इतनी गहराई थी आप फिल्म देखने के बाद उसके कुछ आयामों को जानते हैं लेकिन यहां आप उसके मनौविज्ञान को जानेंगे. हमने आपको उसके सफर पर ले जाने की कोशिश की है.''

VIDEO: नेटफ्लिक्स के 'सेक्रेड गेम्स' में दिखेंगे सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com