विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2017

दोस्तों के साथ TV देख रहा था म्यूजिशियन, फिर अचानक बिल्डिंग से कूदकर दे दी जान

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रात करीब साढ़े आठ बजे करण अपने दोस्तों के साथ कमरे में टेलीविजन देख रहे थे. इसी बीच वह उठे और खिड़की के करीब जाकर उससे कूद गए.

दोस्तों के साथ TV देख रहा था म्यूजिशियन, फिर अचानक बिल्डिंग से कूदकर दे दी जान
करण जोसफ.
मुंबई: बेंगलूरू के 29 वर्षीय संगीतकार ने मुंबई के बांद्रा में एक बहुमंजिला इमारत की 12 वीं मंजिल से कूदकर शनिवार को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि करण जोसफ ने बुलॉक रोड पर एक कंपनी के मालिकाना हक वाले फ्लैट की खिड़की से कूदकर खुदकुशी कर ली. कंपनी में उसके दोस्त रिषि शाह काम करते थे.

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा का शो छोड़ने के बाद 7 महीने घर बैठे अली असगर, कहा-वापस बुलाएंगे तो जरूर जाऊंगा

बांद्रा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंडित ठाकरे ने बताया कि करण पिछले महीने से फ्लैट में रह रहे थे और कथित तौर पर अवसाद में थे. अधिकारी के मुताबिक, रात करीब साढ़े आठ बजे करण रिषि और अन्य दोस्तों के साथ कमरे में टेलीविजन देख रहे थे. इसी बीच वह उठे और खिड़की के करीब जाकर उससे कूद गए. वह कथित तौर पर नशे में थे. उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: 20 साल की जाह्नवी कपूर कब करेंगी डेब्यू? जानें सवाल पर उनके पिता का रिएक्शन

उन्होंने कहा कि करण के अभिभावकों को घटनों के बारे में बताया गया और शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. दुर्घटना मृत्यु रिपोर्ट दर्ज की गयी है और जांच की जा रही है.घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गायक और संगीत निर्देशक विशाल ददलानी ने ट्वीट पर दुख जताते हुए कहा अनूठे भारतीय संगीतकारों में एक करण जोसफ ने खुदकुशी कर दी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: PTI)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: