विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2024

मुश्ताक खान का कम फीस को लेकर छलका दर्द, बोले वेलकम के लिए मिली थी अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम सैलरी

फेमस एक्‍टर मुश्‍ताक खान ने बॉलीवुड में फीस असमानता का मुद्दा उठाया है. उन्‍होंने अक्षय कुमार के वेलकम फिल्‍म को कोट किया है और कहा है कि इसमें अन्‍य स्‍टाफ की तुलना में उन्‍हें कम पैसा दिया गया था.

मुश्ताक खान का कम फीस को लेकर छलका दर्द, बोले वेलकम के लिए मिली थी अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम सैलरी
वेलकम फिल्म को लेकर एक्टर मुश्ताक खान ने किया बड़ा खुलासा,. कही ये बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर्स के बीच पेमेंट को लेकर असमानताओं का मुद्दा हमेशा से ही उठाता चला आया है. बॉलीवुड की हीरोइन ने तो कई बार हीरो से कम फीस दिए जाने की बात की. एक बार फिर ये टॉपिक सामने आया है इस बार  इसका खुलासा किया है बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुश्ताक खान ने. मुश्‍ताक ने आरोप लगाया है कि फिल्म वेलकम की शूटिंग के दौरान उन्‍हें अक्षय कुमार के स्‍टाफ की तुलना में कम फीस दी गई थी. बता दें कि मुश्‍ताक 80 के दशक के जाने माने अभिनेता हैं और अब तक कई आइकॉनिक रोल निभा चुके हैं.

मशहूर था वेलकम में उनका किरदार

अपनी कई फेमस किरदारों की तरह ही वेलकम मूवी में भी मुश्‍ताक ने फेमस किरदार ‘बल्‍लू' का निभाया था.  उनका डायलॉग, 'मेरी एक टांग नकली है, मैं हॉकी का बड़ा खिलाड़ी था' बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुआ था. लोगों ने बल्लू के किरदार की खूब तारीफ भी की थी. 

ये लगाया आरोप 

 वेलकम में मिली कम सैलरी का कई सालों बाद एक्टर मुश्ताक खान ने खुलासा किया है. उन्‍होंने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में पेमेंट और फीस के अंतर पर बताया कि फिल्‍म के पूरे बजट का अधिकतर हिस्‍सा स्‍टार की पेमेंट पर खर्च किया जाता है. यही नहीं, खाने पीने और ट्रैवल के दौरान भी ये भेदभाव किया जाता है. उन्‍होंने बताया कि उनके जैसे कलाकारों को अक्‍सर अपने ट्रैवल और खाने पीने के खर्चों को खुद ही उठाना पड़ता है.

बदलाव पर कही ये बात

मुश्ताक खान ने कहा कि आज नए जेनरेशन के कई फिल्म निर्माता इस अंतर को पाटने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने स्त्री 2 और द रेलवे मैन जैसी प्रोडक्शन का हवाला देते हुए कहा कि यहां काम कर उन्‍हें बेहतर महसूस हुआ. उन्‍होंने कहा कि प्रोडक्शन और एक्टर्स की नई पीढ़ी इस दिशा में सकारात्मक बदलाव और योगदान दे रही है.

ब्लॉकबस्टर फिल्म थी वेलकम 

बता दें कि अनीस बज़्मी निर्देशित 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म वेलकम एक बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, परेश रावल, मल्लिका शेरावत, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, फ़िरोज़ खान जैसे कई सितारे शामिल थे. ये कहानी दो डॉन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी मुलाकात एक सम्मानित परिवार के व्यक्ति राजीव से होती है. दोनों ही राजीव के साथ अपनी बहन की शादी की योजना बनाते हैं और इसके बाद तमाम तरह की मजेदार स्थितियां पैदा होती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अनन्या पांडे ने किया सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वेडिंग वीडियो कॉपी! वायरल वीडियो देख लोग बोले- सबसे खराब रीक्रिएट...
मुश्ताक खान का कम फीस को लेकर छलका दर्द, बोले वेलकम के लिए मिली थी अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम सैलरी
Kajal Raghwani Video: गन्ने के खेत में समय गुजारती नजर आईं बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस, फैन्स बोले- अब का जान लेबू हो
Next Article
Kajal Raghwani Video: गन्ने के खेत में समय गुजारती नजर आईं बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस, फैन्स बोले- अब का जान लेबू हो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com