मुंबई में आज नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ अगस्त क्रांति मैदान में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. बॉलीवुड के सितारे इसे लेकर लगातार ट्वीट भी कर रहे थे. लेकिन अब मुंबई पुलिस ने इसे लेकर ट्वीट किया है और अगस्त क्रांति मैदान को जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने ट्वीट के जरिये इस बारे में जानकारी दी है. मुंबई पुलिस के इस ट्वीट के आते ही बॉलीवुड सितारे इस पर ट्वीट कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर गौहर खान (Gauahar Khan) ने मुंबई के लोगों से देश को बचाने की अपील की है तो स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) और एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने भी वहां पहुंचने की बात कही है.
Dear Mumbaikars,
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) December 19, 2019
Please be advised about the alternate routes and diversions around August Kranti Maidan due to agitation against the Citizenship Amendment Act, on Dt 19th December 2019. Following will be reflected from 1200 hrs to 2200 hrs on Dt.19/12/2019. pic.twitter.com/VgHuMePmp2
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अगस्त क्रांति मैदान में होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया हैः ''मुंबईवासियों, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 19 दिसंबर, 2019 तो अगस्त क्रांति मैदान में होने वाले प्रदर्शन की वजह से आप से अनुरोध है कि आप वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. यह आदेश 19 दिसंबर, 2019 को 12 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगा.' इस तरह पुलिस ने इस प्रदर्शन को रोकने के लिए उस ओर जाने वाली रोड को ही बंद कर दिया है. बॉलीवुड सितारों ने इसे लेकर कुछ इस तरह अपने रिएक्शन दिए हैं...
Aao Aaj milte hain!! https://t.co/5oxE3kfLYg
— Zakir Khan (@Zakirism) December 19, 2019
Go #mumbai !!! #saveOurcountry #saveDemocracy https://t.co/VV196Y1W8W
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 19, 2019
Wah mere bhai. Pakka ???? https://t.co/6lTSdNzMGu
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) December 19, 2019
Wah mere bhai. Pakka ???? https://t.co/6lTSdNzMGu
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) December 19, 2019
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं