विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2019

मुंबई पुलिस ने बंद किया अगस्त क्रांति मार्ग, बॉलीवुड सितारे बोले- गो मुंबई, देश को बचाओ...

मुंबई में आज नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ अगस्त क्रांति मैदान में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. मुंबई पुलिस ने इसे लेकर ट्वीट किया है और अगस्त क्रांति मैदान को जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है. बॉलीवुड का यूं आया रिएक्शन...

मुंबई पुलिस ने बंद किया अगस्त क्रांति मार्ग, बॉलीवुड सितारे बोले- गो मुंबई, देश को बचाओ...
मुंबई पुलिस ने किया ट्वीट तो बॉलीवुड का आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

मुंबई में आज नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ अगस्त क्रांति मैदान में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. बॉलीवुड के सितारे इसे लेकर लगातार ट्वीट भी कर रहे थे. लेकिन अब मुंबई पुलिस ने इसे लेकर ट्वीट किया है और अगस्त क्रांति मैदान को जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने ट्वीट के जरिये इस बारे में जानकारी दी है. मुंबई पुलिस के इस ट्वीट के आते ही बॉलीवुड सितारे इस पर ट्वीट कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर गौहर खान (Gauahar Khan) ने मुंबई के लोगों से देश को बचाने की अपील की है तो स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) और एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने भी वहां पहुंचने की बात कही है. 

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अगस्त क्रांति मैदान में होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया हैः ''मुंबईवासियों, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 19 दिसंबर, 2019 तो अगस्त क्रांति मैदान में होने वाले प्रदर्शन की वजह से आप से अनुरोध है कि आप वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. यह आदेश 19 दिसंबर, 2019 को 12 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगा.' इस तरह पुलिस ने इस प्रदर्शन को रोकने के लिए उस ओर जाने वाली रोड को ही बंद कर दिया है. बॉलीवुड सितारों ने इसे लेकर कुछ इस तरह अपने रिएक्शन दिए हैं...

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: