विज्ञापन

दूरदर्शन का कहा जाता था सुपरस्टार, लगा अमिताभ बच्चन को कॉपी करने का आरोप, बोले- यह सवाल पहले भी ...

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार मुकेश खन्ना पर अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को कॉपी करने का आरोप कई बार लगा हैं, इस बारे में उन्होंने खुलकर बात की और क्या कहा आइए आपको बताते हैं.

दूरदर्शन का कहा जाता था सुपरस्टार, लगा अमिताभ बच्चन को कॉपी करने का आरोप, बोले-  यह सवाल पहले भी ...
Mukesh Khanna on comparing: महाभारत के भीष्म पर लगा अमिताभ बच्चन को कॉपी करने का आरोप
नई दिल्ली:

1988 से 1990 तक बी आर चोपड़ा के महाभारत सीरियल में भीष्म का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना तो आपको याद होंगे, जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री पर भीष्म पितामह के अलावा शक्तिमान जैसा किरदार भी निभाया और घर-घर में मशहूर हुए. उन्हें दूरदर्शन का सुपरस्टार भी कहा जाने लगा. अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले मुकेश खन्ना के ऊपर कई बार आरोप लग चुके हैं कि वह ऑनस्क्रीन अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को कॉपी करते हैं. इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की, आइए आपको दिखाते हैं उनका यह थ्रोबैक वीडियो.

अमिताभ को कॉपी करने पर क्या बोले मुकेश खन्ना

इंस्टाग्राम पर a_house_of_expression नाम से बने पेज पर मुकेश खन्ना का एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इस वीडियो में एंकर उनसे पूछ रहे हैं कि महाभारत में भीष्म पितामह के रोल करने पर आप पर अमिताभ बच्चन को कॉपी करने का आरोप लगा? इस पर उन्होंने कहा कि यह ऐसा आरोप है जो सालों से मेरे पीछे पड़ा हुआ है. यह सवाल पहला नहीं है, यह सवाल पहले भी बहुत बार कहा जा चुका है. मैं हमेशा से मना करता हूं और आज भी कहूंगा कि मैं कभी किसी भी एक्टर की एक्टिंग कॉपी नहीं की हैं. यह मीडिया का गढ़ा गया एक सवाल है. सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और उन्हें लीजेंड एक्टर कह रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि यह ग्रेट एक्टर हैं, मुझे तो कभी नहीं लगा, बल्कि भीष्म पितामह के रोल को इनके अलावा शायद कोई और नहीं कर सकता.


ऐसा रहा मुकेश खन्ना का एक्टिंग करियर

मुकेश खन्ना ने साल 1981 में फिल्म रुही से अपने करियर की शुरुआत की. इसके अलावा 1988 से 1990 तक उन्होंने बी आर चोपड़ा की महाभारत में भीष्म पितामह का रोल निभाया. वहीं,आईकॉनिक शक्तिमान का किरदार निभाया, शक्तिमान 1997 से 2005 तक टेलीकास्ट किया गया. जिसमें मुकेश खन्ना ने सुपर हीरो शक्तिमान की भूमिका निभाई थी, मुकेश खन्ना ने टीवी इंडस्ट्री के अलावा फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने फिल्म राजा, सौगंध, आर्यमान ब्रह्मांड का योद्धा, विश्वामित्र जैसी फिल्मों और सीरियल में काम किया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com