विज्ञापन

Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की आवाज ही है फिल्म को हिट कराने को काफी, मुफासा द लॉयन किंग से कर ली बंपर कमाई

Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 2 : साल 2023 में 3 फिल्मों से 2500 करोड़ का कलेक्शन करने वाले शाहरुख खान की आवाज वाली मुफासा द लायन किंग ने बंपर कमाई दो दिनों में की है.

Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की आवाज ही है फिल्म को हिट कराने को काफी, मुफासा द लॉयन किंग से कर ली बंपर कमाई
Mufasa: The Lion King Box Office Collection Day 2 मुफासा बॉक्स ऑफिस डे 2
नई दिल्ली:

Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 2 : साल 2023 में पठान के बाद जवान और फिर डंकी से बॉक्स ऑफिस पर 2500 करोड़ कलेक्शन वसूलने वाले शाहरुख खान ने अपना स्टारडम साबित कर दिया है. वहीं अब फैंस को उनकी अगली फिल्म किंग का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इससे पहले उनकी आवाज ही फिल्म हिट कराने को काफी है. ऐसा हम कह सकते हैं, जो कि हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म मुफासा द लायन किंग के दो दिन के कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है, जिसमें वह बेटों आर्यन और अबराम खान के साथ अपनी आवाज से फैंस का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती कलेक्शन के मुताबिक, मुफासा द लायन किंग ने पहले दिन 8.8 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसमें इंग्लिश में 3.5 करोड़, हिंदी में 2.6 करोड़, तेलुगू में 1.7 करोड़ और तमिल में 1 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन इस आंकड़े में बढ़ोत्तरी देखने को मिली और 14 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल कर लिया. इसके बाद मुफासा द लायन किंग की कमाई दो दिनों में 22.80 करोड़ तक भारत में पहुंच गई है. 

गौरतलब है कि  जंगल के अंतिम राजा, मुफासा: द लायन किंग में  दिग्गज शाहरुख खान ने मुफासा,  आर्यन खान ने शावक सिम्बा और अबराम ने यंग मुफासा के रूप में अपनी आवाज दी है. यह 2019 की लाइव-एक्शन द लायन किंग का अगला पार्ट है, जिसकी चर्चा बीते कई समय से देखने को मिली है. वहीं पहले वीकेंड पर फिल्म कितना कलेक्शन करती है. यह देखना भी दिलचस्प होने वाला है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com