विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2024

मां चाहती थी डॉक्टर बने बेटा लेकिन बेटे ने चुना YouTube, अब कमाता है करोड़ों, इस शरारती यूट्यूबर को पहचाना आपने ?

इस तस्वीर में आपको जो ये छोटा सा बच्चा दिख रहा है ये असल में एक बेहद शरारती यूट्यूबर है और अक्सर सुर्खियों में ही रहता है.

मां चाहती थी डॉक्टर बने बेटा लेकिन बेटे ने चुना YouTube, अब कमाता है करोड़ों, इस शरारती यूट्यूबर को पहचाना आपने ?
कैरी मिनाटी की बचपन की तस्वीर
नई दिल्ली:

लगभग एक दशक से पहले कैरी मिनाटी ने अपना कारोबार शुरू किया है. धीरे धीरे यूट्यूब चैनल एक नया ट्रेंड बन गया. कई यूट्यूबर आए और गए लेकिन कैरी मिनाटी ने जो मुकाम हासिल किया वो हर किसी के बस की बात नहीं थी. अब तो कैरी केवल यूट्यूब तक सीमित नहीं हैं. वो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन चुके हैं. इस साल जून में 25 साल के होने जा रहे कैरी ने एचटी सिटी के साथ बातचीत की. यूट्यूब पर 41.4 मिलियन फॉलोअर्स की फैमिली वाले कैरी कहते हैं कि उनका सपना कुछ भी फैंसी नहीं था. अपने पुराने दिन याद करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी उम्मीदें कुछ भी नहीं थीं. मैं केवल 50 हजार सब्सक्राइबर चाहता था. अपने गेम खेलने के लिए एक कमरा चाहता था और इतना पैसा कमाता था कि नए गेम खरीद सकूं और कंटेंट बना सकूं."

"एक बार जब चैनल ने पॉपुलैरिटी हासिल कर ली तो चुनौतियां बदल गईं. अब मुझे उम्मीदों पर खरा उतरना है. मैं उनसे स्ट्रगल करता हूं. जैसे मैं घर से बाहर निकलने में करता हूं." रनवे 34 (2023) एक्टर कैरी बताते हैं, "मुझे डर है कि एक बार जब मैं बाहर जाऊंगा तो मुझे जज किया जाएगा या अगर मैं खाऊंगा तो भी 10 लोग मुझे घूरेंगे. इसका असर पड़ता है. अगर मैं लोगों से जुड़ा नहीं हूं तो मैं कंटेंट नहीं बना सकता. इसके लिए मुझे एक नॉर्मल लाइफ जीने की जरूरत है. अगर कोई डिस्कनेक्ट होता है तो यह सब फेल हो जाएगा."

मम्मी पापा चाहते थे डॉक्टर बने कैरी

कैरी जिनकी मां डॉक्टर हैं और पिता वकील हैं, "शुरुआत में मेरे माता-पिता मेरे साथ नहीं थे. 10वीं के बाद मेरी मां चाहती थीं कि मैं मेडिकल की पढ़ाई करूं. मैं जानता था कि मैं यह नहीं कर सकता. इसलिए मैंने कहा, मेरे लिए एक पीसी खरीदो और मैंने आर्ट सब्जेक्ट लिए." YouTuber एक क्रिएटर के तौर पर अपनी क्रिएटिव डेवलपमेंट में क्रिटिसिज्म को महत्व देता है. "मैं क्रिटिसिज्म को गंभीरता से लेता हूं लेकिन केवल तभी जब इसका कोई मतलब हो. इसके अलावा मेरे पास सच में समय नहीं है." कैरी कहते हैं, "जितनी आलोचना मुझे मिलती है मैं उसी चीज के लिए खुद की 10 गुना ज्यादा आलोचना करता हूं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com