एक कहावत है कि नाम में क्या रखा है... इन्हीं शब्दों को कुछ सेलिब्रिटीज ने अपनी जिंदगी पर लागू किया और सफलता की ऊंचाइयों को भी छुआ. हम यहां बात उन भोजपुरी स्टार्स की कर रहे हैं जिन्होंने अपनी पहचान छिपाकर भी लोगों के दिलों में एक नई पहचान बना डाली. आज ये स्टार्स लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वहीं फैंस को फर्क भी नहीं पड़ता है कि उनका असली नाम क्या है तो चलिए बताते हैं आपको उन भोजपुरी सितारों के बारे में जिन्होंने कभी अपनी पहचान छुपा कर इंडस्ट्री में कदम रखा और आज अपने नए नाम से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं.
मोनालिसा ने बनाई नई पहचान
भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं मोनालिसा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. अब वो टीवी का भी एक बड़ा नाम हैं. उनकी एक झलक के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं और सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब पसंद किया जाता है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनका असली नाम मोनालिसा नहीं है. मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास था जिसे उन्होंने फिल्मों में आने से पहले बदल दिया था.
रानी चटर्जी ने भी बदली पहचान
मोनालिसा की ही तरह भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी ने भी अपनी पहचान बदलकर लोगों के दिलों पर राज किया. भोजपुरी इंडस्ट्री में आज उनका एक बड़ा नाम है और उनके लाखों फैंस हैं. उन्होंने अपनी फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाला' के लिए अपना धर्म और नाम बदल लिया था. रानी मुस्लिम हैं और उनका असली नाम सबीहा शेख है.
निरहुआ से मिली पहचान
स्टार्स की कुछ फिल्में या फिर गाने ऐसे होते हैं जो उन्हें नई पहचान दे देते हैं. दिनेश लाल यादव के साथ भी ऐसा ही हुआ. उनके एक एल्बम निरहुआ सटल रहे के बाद उन्हें लोग निरहुआ के नाम से बुलाने लगे. अब भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्हें निरहुआ के नाम से ही लोग जानते हैं.
खेसारी लाल यादव ने भी बदला नाम
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने भी अपना नाम बदल लिया था. इसके बाद उनके इस नाम को ऐसी पहचान मिली कि आज देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उनके तमाम फैंस हैं. खेसारी लाल का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं